CBSE 12th Results 2021: दिल्ली क्षेत्र में JNV और KV का प्रदर्शन सबसे बढ़िया, 100 फीसदी रहा रिजल्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया. जिसमें दिल्ली क्षेत्र में आने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालयों को रिजल्ट 100 फीसदी दर्ज किया गया.
नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. इस बार रिजल्ट काफी अच्छा रहा है और 99 प्रतिशत से ज्यादा छात्रों ने सफलता हासिल की है. लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.95 फीसदी जबकि लड़कों का 99.72 फीसदी है. हालांकि बोर्ड ने इस बार टॉपर्स की लिस्ट का ऐलान नहीं किया है. खास बात यह है कि इस बार 1.50 लाख छात्रों ने 90 से 95 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
सीबीएसई के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली पूर्व क्षेत्र में इस साल पिछले साल की तुलना में उत्तीर्ण प्रतिशत में सुधार देखने को मिला. पिछले साल यह आंकड़ा 92.78 फीसदी था, जो कि बढ़कर 99.4 फ़ीसदी हो गया. वहीं दिल्ली पश्चिम क्षेत्र में भी उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले साल 89.80 फ़ीसदी था, जो कि बढ़कर 99.40 हो गया.
राष्ट्रीय राजधानी में सबसे अच्छा प्रदर्शन जवाहर नवोदय विद्यालयों (जेएनवी) और केंद्रीय विद्यालयों (केवी) का रहा, दोनों ही क्षेत्रों में उत्तीर्ण प्रतिशत 100 फीसदी दर्ज किया गया. दोनों ही क्षेत्रों में निजी विद्यालयों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा.
वहीं, इस साल दिल्ली सरकार के कुल 875 स्कूलों ने 100 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया है. यह उपलब्धि हासिल करने वाले स्कूलों की संख्या पिछले साल के 396 के आंकड़े से दोगुना से भी ज्यादा है. आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के सरकारी स्कूलों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.96 प्रतिशत रहा.
इस बार 12वीं में ऐसे 1 लाख 50 हजार 152 स्टूडेंट्स हैं जिनके मार्क्स 90 से 95 प्रतिशत के बीच रहे. जबकि 70 हजार 4 छात्र 95 फीसदी से ज्यादा मार्क्स से पास हुए हैं. ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स 100 फीसदी पास हुए हैं. इस साल पिछले साल की तुलना में पास प्रतिशत में काफी सुधार हुआ है. 2020 में 88.78 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा पास की थी.
इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली विधानसभा से तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित, किसानों से बातचीत की उठाई मांग
रूस में बनी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-V और कोविशील्ड का ‘कॉकटेल खुराक’ पूरी तरह सुरक्षित और कारगर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI