CBSE, JEE, NEET & ICAI CA Live Updates: JEE Main परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो खुली; नई तारीखों को होगी JEE Main, NEET और CA की परीक्षा

CBSE के रिजल्ट का स्टूडेंट्स को लंबे समय से इंतजार था. वहीं अब 15 जुलाई तक सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 05 Jul 2020 09:36 PM

CBSE ने 25 मई को इवेल्यूशन क्राइटएरिया जारी किया था. जिसके मुताबिक तीन एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स को बेस्ट दो पेपर्स के एवरेज के आधार पर मार्क्स दिए जाएंगे.
CBSE का रिजल्ट 15 जुलाई को आने की संभावना है. CBSE ने इस बार रिजल्ट दूसरे तरीके से तैयार किया है. इस साल के एग्जाम में जिन स्टूडेंट्स ने तीन से ज्यादा पेपर दिए हैं, उन्हें बचे हुए पेपर्स के लिए बेस्ट ऑफ थ्री के आधार पर सलेक्ट किया जाएगा.
एक्सपर्ट्स की सलाह पर हुए हैं एग्जाम पोस्टपोन

परीक्षाओं को पोस्टपोन करने का फैसला एक्सपर्ट्स की कमेटी ने लिया है जिसे एनटीए के डायरेक्टर जनरल विनीत जोशी, हेड कर रहे थे. कमेटी का कहना था कि जुलाई में परीक्षा कराना काफी मुश्किल था. कई ऐसे टेस्ट सेंटर्स थे जो कंटेंटमेंट ज़ोन के अंडर आ रहे थे. यहां पर परीक्षाएं कराकर खतरा मोल नहीं लिया जा सकता.
अब कब होगी रिजल्ट की घोषणा
इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है पर विश्वस्त सूत्रों की मानें तो परीक्षाएं स्थगित होने के बाद और वर्तमान माहौल को देखते हुए संभवतः जेईई परीक्षा का रिजल्ट अक्टूबर के पहले हफ्ते तक आ जाना चाहिए.
JEE Main और NEET 2020 परीक्षाएं दो बार हुयी हैं स्थगित

इस साल कोरोना के कारण परीक्षाओं को दो बार स्थगित करना पड़ा. ओरिजनली, जेईई मेन 7 अप्रैल से 11 अप्रैल के बीच आयोजित होनी थी और एनईईटी 3 मई को. लेकिन 5 मई को एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच जेईई मेन और 26 जुलाई को एनईईटी आयोजित करने की घोषणा की. इसी समय जेईई एडवांस के लिए अगस्त का महीना फाइनल हुआ. हालांकि अब, तीनों एग्जाम्स को सितंबर महीने में आयोजित किया जाएगा.
एचआरडी मिनिस्टर ने कहा इस समय का करें सदुपयोग

परीक्षाएं कैंसिल होने की बात पर एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि स्टूडेंट्स इस समय का सदुपयोग परीक्षा की तैयारी में करें. समय-सीमा बढ़ने से अब स्टूडेंट्स बिना तनाव के पहले से भी अच्छे तरीके से अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे सकते हैं और जो कमी बची है, उसे भी दूर कर सकते हैं.
ये हो गयी हैं परीक्षा की बदली तारीखें

जेईई मेन 2020 परीक्षा की आयोजन तिथि – 01 सितंबर से 06 सितंबर 2020

नीट 2020 परीक्षा की आयोजन तिथि – 13 सितंबर 2020

जेईई एडवांस्ड परीक्षा की आयोजन तिथि – 27 सितंबर 2020
CBSE बोर्ड का रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा. रिजल्ट के लिए स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर लॉग इन कर सकते हैं.
CBSE के बाद ICSE बोर्ड भी अगले साल सिलेबस में कटौती कर सकता है. खबरों के मुताबिक ICSE इस बार सिलेबस में 25 प्रतिशत तक कमी कर सकता है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टेन्सिंग का भी पूरा पालन किया जायेगा और बाकि सभी ऐहतियाती इंतजाम भी किये जायेंगे. मैं सभी जेईई और नीट की परीक्षा देने वाले छात्रों को यह सलाह देना चाहता हूं कि वो अपने मन से हर प्रकार की अनिश्चितता को हटा कर सिर्फ अपनी तैयारियों पर ध्यान दें. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने राष्ट्रीय परीक्षा एप सभी परीक्षार्थियों के लिए तैयार की है जिसके द्वारा आप अपनी तैयारियां पूरी कर सकते हैं." साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सभी छात्रों को परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें बेफिक्र होकर तैयारी करने के लिए प्रेरित किया.
तिथियों की घोषणा करते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, "इस महामारी के दौरान हमारी प्राथमिकता छात्रों के स्वास्थ को सुरक्षित रखना है. जेईई और नीट की परीक्षाओं को लेकर देश से लेकर विदेश के छात्रों में काफी अनिश्चितताएं व्याप्त थीं. इस समय की परिस्थितियों को देखते हुए हम अभी ये परीक्षा आगे बढ़ा रहे हैं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा आयोजित करवाते समय हम गृह मंत्रालय और स्वास्थ मंत्रालय द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन सख्ती से किया जाए ताकि छात्रों को इस महामारी की चपेट से दूर रखा जाये."
कोरोनावायरस के कारण देश भर में जेईई और नीट की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों की अनिश्चितताओं को विराम देते हुए इन परीक्षाओं की नई तिथियां घोषित की गई हैं. अब जेईई (मेन) की परीक्षा 1-6 सितंबर के बीच होंगी और नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होगी. जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को होगी. पहले जेईई की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच और नीट की परीक्षा 26 जुलाई को होनी थी.
केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा, ‘‘छात्रों की सुरक्षा और शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए हमने जेईई और नीट परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है. जेईई-मेन परीक्षा एक से छह सितंबर तक होगी, जबकि जेईई-एडवांस परीक्षा 27 सितंबर को होगी. नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होगी.’’ बता दें कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 26 जुलाई को, जेईई-मेन्स 18 से 23 जुलाई को आयोजित होनी थी. जेईई-एडवांस परीक्षा 23 अगस्त को होनी थी.
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने NEET और JEE की प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी है. इसके साथ ही HRD मंत्रालय ने NEET और JEE परीक्षाओं के नए शेड्यूल की भी जानकारी दी है. जेईई मेन की परीक्षा 1-6 सितंबर के बीच होगी. जबकि जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर 2020 को होगी. वहीं, NEET परीक्षा 13 सितंबर 2020 को आयोजित की जाएगी. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जेईई-मेन्स परीक्षा एक से छह सितंबर तक होगी, जेईई-एडवांस परीक्षा 27 सितंबर तक स्थगित: मानव संसाधन विकास मंत्रालय.
मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने राष्ट्रीय इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं को लेकर दी जानकारी
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जेईई-मेन्स परीक्षा एक से छह सितंबर तक होगी, जेईई-एडवांस परीक्षा 27 सितंबर तक स्थगित: मानव संसाधन विकास मंत्रालय.
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 13 सितंबर तक स्थगित की जाती है: मानव संसाधन विकास मंत्रालय.
जुलाई में आयोजित होने वाली JEE Main और NEET परीक्षाओं के बारे में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा जल्द की कोई बड़ा ऐलान किया जा सकता है. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने हालात की समीक्षा के लिए एक पैनल का गठन किया है. हालात की समीक्षा करके आज एनटीए आज अपनी रिपोर्ट सबमिट करेगा. ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेश मेंस (JEE Main) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2020) की परीक्षाओं को लेकर जल्द कोई फैसला देखने को मिल सकता है.

JEE एवं NEET परीक्षाओं को लेकर गुरुवार को मानव संसाधन विकास मंत्री ने ट्वीट कर कहा था, 'मौजूदा स्थितियों और JEE एवं NEET परीक्षा दे रहे छात्रों व उनके अभिभावकों की तरफ से मिले अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए एक समिति गठित की गई है. इस समिति में एनटीए के डीजी और अन्य एक्सपर्ट्स शामिल होंगे. ये समिति आज यानी 3 जुलाई को अपनी सिफारिशें पेश करेगी. देशभर के लाखों छात्र NEET और JEE Main परीक्षाओं पर अंतिम फैसले का इंतजार कर रहे हैं. कुछ देर में कोई बड़ा फैसला देखने को मिल सकता है.
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने हालात की समीक्षा के लिए एक पैनल का गठन किया है. पैनल में NTA के डीजी समेत अन्य एक्सपर्ट शामिल किए गए हैं. एनटीए से कहा गया था कि वह हालात की समीक्षा करके शुक्रवार 3 जून तक अपनी रिपोर्ट सौंपे. यानी आज एनटीए हालात की समीक्षा करके अपनी रिपोर्ट सबमिट करेगा. ऐसे में माना जा रहा है कि ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेश मेंस (JEE Main) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2020) की परीक्षाओं को लेकर फैसला थोड़ी देर में सामने आ सकता है.
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेश मेंस (JEE Main) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2020) की परीक्षाओं को लेकर कोई अहम फैसला थोड़ी देर में सामने आ सकता है. जेईई मेन और नीट 2020 में शामिल होने वाले छात्र सोशल मीडिया के जरिए परीक्षाओं पर जल्द कोई अंतिम निर्णय लेने की मांग कर रहे हैं. मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने हालात की समीक्षा के लिए एक पैनल का गठन किया है. जिसकी जानकारी उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए दी थी. पैनल में NTA के डीजी समेत अन्य एक्सपर्ट शामिल किए गए हैं. एनटीए से कहा गया है कि हालात की समीक्षा करके शुक्रवार 3 जून तक अपनी रिपोर्ट सौंपे. ऐसे में माना जा रहा है कि थोड़ी देर में कोई बड़ा निर्णय देखने को मिल सकता है.
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेश मेंस (JEE Main) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2020) की परीक्षाओं को लेकर किसी भी वक्त बड़ी खबर सामने आ सकती है. HRD मंत्रालय ने कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में NTA के डीजी समेत अन्य एक्सपर्ट शामिल हैं. हालांकि देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए इस वक्त परीक्षा होना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ने निशंक ने कहा, "जेईई और नीट की परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्र-छात्राओं और अभिभावकों का निवेदन लगातार आता रहा है कि वर्तमान में जो परिस्थितियां हैं उन्हें मद्देनजर रखते हुए इन परीक्षाओं को थोड़ा पीछे करना चाहिए." बता दें कि JEE Main और NEET इन दोनों परीक्षाओं के आधार पर इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में दाखिला होता है.

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने एक पैनल का गठन किया है. जो NEET और JEE Main परीक्षाओं के आयोजन को लेकर फैसला करेगी. ये पैनल मौजूदा स्थिति का आंकलन करने के लिए बनाई गई है. क्योंकि दोनों ही परीक्षाएं काफी अहम है. HRD मिनिस्‍ट्री के मुताबिक इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों ने कोरोनावायरस के मद्देनजर परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है. अब इस मामले पर आज कोई बड़ा फैसला सामने आ सकता है.
CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी करेगा. इस बात की जानकारी सीबीएसई बोर्ड ने 26 जून को सुप्रीम कोर्ट को दी
थी. तभी से अभिभावक और स्टूडेंट्स बोर्ड के रिजल्ट जारी होने का इंताजर कर रहे हैं. स्टूडेंट्स कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड का परिणाम CBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख पाएंगे.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी करेगा. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने यह जानकारी 26 जून को सुप्रीम कोर्ट को दी. अभिभावक और स्टूडेंट्स रिजल्ट के जारी होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट की घोषणा बचे पेपरों के लिए अलग मार्किंग सिस्टम के आधार पर किए जाने की घोषणा की है. कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परिणाम नए नियमों के अनुसार जारी किये जाएंगे. हमेशा की तरह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

CBSE से उम्मीद है कि बोर्ड 10th और 12th के 2021 के एग्जाम के लिए सिलेबस में 33 प्रतिशत की कमी करेगा. इसके साथ ही पेपर के पेटर्न में भी बदलाव की उम्मीद की जा रही है.

कोरोना वायरस महामारी के बीच छात्रों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसलिए सीबीएसई ने ई-लर्निंग का रास्ता निकाला है. इसके जरिए स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी.

हालातों को देखते हुए CBSE ने पांच जुलाई को होने वाली CET की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा की अगली तारीख की घोषणा जल्द कर दी जाएगी. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी.

CBSE के दसवीं और बारहवीं के जिन छात्रों ने पूरे एग्जाम दिए हैं उनका सामान्य मूल्यांकन किया जाएगा. वहीं जिन स्टूडेंट्स ने तीन से ज्यादा पेपर दिए हैं, उनके बाकी बचे एग्जाम के लिए सर्वश्रेष्ठ तीन सबजेक्ट के एवरेज से नबंर जोड़े जाएंगे. इसके इलावा जिन स्टूडेंट्स ने तीन पेपर दिए हैं, बाकी बचे एग्जाम्स के लिए सर्वश्रेष्ठ दो सबजेक्ट के एवरेज से नंबर जोड़े जाएंगे.

NEET के लिए 15 लाख से ज्यादा कैंडीडेट्स ने आवेदन किया है. वहीं जेईई मेन में करीब 9 लाख कैंडीडेट शामिल होंगे. जेईई के एग्जाम 18 से 23 जुलाई के बीच आयोजित होंगे जबकि नीट एग्जाम 26 जुलाई को होगी.

बता दें कि मनोज आहूजा को CBSE का नया चेयमैन नियुक्त किया गया है. आहूजा ओडिशा कैडर के 1990 बैच के आईएएस आधिकारी हैं. इनसे पहले आईएएस अनीता करवाल आईसीसी की चेयरपर्सन थीं.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा JEE और NEET के एंट्रेंस एग्जाम को लेकर बनाई गई कमेटी आज अपनी सिफारिशें पेश करेगी. NEET के एग्जाम 26 जुलाई और JEE एग्जाम 18-23 जुलाई को होनी है. देश में कोरोनो वायरस के बढ़ते मामलों को देखकर इसे टालने के आसार बन गए हैं. माना जा रहा है कि नीट और जेईई प्रवेश परीक्षा अगस्त में कराने का सुझाव दे सकती है.

CBSE 11th और 12th क्लास के स्टूडेंट्स के लिए एकेडमिक ईयर 2021 से एक ऑप्शनल सबजेक्ट के रूप में नया सबजेक्ट Applide Mathematics लेकर आ रहा है.

स्टूडेंट्स JEE और NEET के एग्जाम भी रद्द करने की मांग कर रहे हैं. वहीं केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हालात की समीक्षा के लिए पैनल का गठन किया है. जिसमें एनटीए के डीजी समेत कई एक्सपर्ट शामिल हैं.

CBSE के जिन छात्रों ने तीन से ज्यादा एग्जाम दिए हैं, बेस्ट ऑफ 3 के हिसाब से बचे हुए सबजेक्ट के मार्क्स, जिन स्टूडेंट्स ने तीन एग्जाम दिए हैं बेस्ट ऑफ 2 का एवरेज और जिन्होंने एक या दो ही एग्जाम दिए हैं उनके मार्क्स और इंटर्नल असेसमेंट और प्रेक्टिकल के एवरेज के हिसाब से नंबर मिलेंगे.
CBSE ने स्कूलों को सिलेबस में बदलाव न करने की सलाह दी है. बोर्ड का कहना है कि सिलेबस चेंज करने से स्टूडेंट्स की लर्निंग स्किल्स के आकलन पर प्रभाव पड़ सकता है. बोर्ड ने नोटिफिकेश में कहा है कि सिलेबस में बदलाव करने से छात्रों के सीखने के स्तर और बोर्ड एग्जाम की तैयारियों पर असर पड़ता है.

CBSE ने स्कूलों को 9th और 11th में फेल हुए स्टूडेंट्स को जानकारी देने के लिए सूचित किया है. सीबीएसई ने कहा है कि 9th और 11th के एग्जाम में फेल हुए स्टूडेंट्स को फिर से एग्जाम में बैठने और मार्क्स में सुधारने का मौका मिलेगा.
जुलाई में होने वाले सभी एग्जाम को CBSE ने स्थगित कर दिया था, इन एग्जाम में CTET भी शामिल थी. सीटेट परीक्षा पांच जुलाई को होने वाली थी लेकिन अब नई डेट का ऐलान नहीं हुआ है.
CBSE के रिजल्ट बोर्ड के रिजल्ट के लिए स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in है. इस वेबसाइट पर स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगि‍न कर सकते हैं.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 15 जुलाई 2020 को कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा करेगा. बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार छात्र और अभिभावक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. CBSE ने सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी थी. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट की घोषणा बचे पेपरों के लिए अलग मार्किंग सिस्टम के आधार पर किये जाने की घोषणा की है. रिजल्ट नए नियमों के अनुसार जारी किये जाएंगे. रिजल्ट को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.


CBSE बोर्ड ने स्कूलों से कहा है कि वे कक्षां 9वीं और 11वीं के फेल छात्रों के लिए इंम्प्रूवमेंट परीक्षाएं आयोजित करें. इस मामले में इनीशियल नोटिस सीबीएसई ने 13 मई को जारी किया था. नौंवी और ग्यारहवीं के स्टूडेंट्स के लिए इंप्रूवमेंट एग्जाम कंडक्ट कराने के निर्देश के अलावा बोर्ड ने यह भी कहा है कि स्कूल यह परीक्षाएं ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे भी कंडक्ट करा सकते हैं. इस बारे में अंतिम फैसला स्कूल का होगा.


साथ ही स्कूल चाहें तो प्रोजेक्ट, असाइनमेंट्स आदि के आधार पर स्टूडेंट्स को जज करना चाहते हैं, तो वे ऐसा भी कर सकते हैं. इंप्रूवमेंट एग्जाम कैसे कंडक्ट कराना है, ये स्कूल के ऊपर है. इस नए स्कोर के आधार पर छात्र को अगली कक्षा में प्रमोट किया जा सकता है. परीक्षा के लिए स्कूल बच्चों को तैयारी का उचित समय भी देंगे.


वहीं देशभर के लाखों छात्र NEET और JEE Main परीक्षाओं पर अंतिम फैसले का इंतजार कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर स्टूडेंट्स और अभिभावक केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से जेईई मेन और नीट परीक्षाओं पर अंतिम फैसला लेने का अनुरोध कर रहे हैं. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए HRD मंत्री ने हालात की समीक्षा के लिए एक पैनल का गठन किया है.

 

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. JEE Main परीक्षा 18 से 23 जुलाई 2020 तक निर्धारित है. जबकि नीट परीक्षा 26 जुलाई 2020 को आयोजित की जानी है. कोरोना वायरस के इस दौर में इस अहम परीक्षा को होना मुश्किल नजर आ रहा है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ने निशंक ने कहा, "जेईई और नीट की परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्र-छात्राओं और अभिभावकों का निवेदन लगातार आता रहा है कि वर्तमान में जो परिस्थितियां हैं उन्हें मद्देनजर रखते हुए इन परीक्षाओं को थोड़ा पीछे करना चाहिए."

 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.