साल 2026 से सीबीएसई बोर्ड की दसवीं क्लास की परीक्षा में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. बोर्ड ने बड़े बदलाव को लेकर फैसला भी ले लिया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत 2026 से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी. इस बदलाव का मुख्य कारण छात्रों को अपनी तैयारी को बेहतर बनाने और परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने का एक और मौका देना है.
वर्तमान में कैसे हो रही परीक्षा?
फिलहाल कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं हर साल फरवरी से मार्च के बीच आयोजित की जाती हैं. कोविड-19 महामारी के चलते CBSE ने एक बार के विशेष उपाय के रूप में परीक्षाओं को दो सत्रों में विभाजित किया था. हालांकि, स्थिति सामान्य होते ही बोर्ड ने अगली ही साल पारंपरिक वार्षिक परीक्षा प्रणाली पर लौटने का फैसला कर लिया था.
कैसे होगा नया परीक्षा सिस्टम?
CBSE के अनुसार 10वीं बोर्ड परीक्षा का पहला चरण फरवरी-मार्च में होगा और दूसरा चरण मई में आयोजित किया जाएगा. छात्रों को दोनों परीक्षाओं में बैठने का ऑप्शन मिलेगा, लेकिन यह जरूरी नहीं होगा. अगर कोई छात्र पहली परीक्षा से संतुष्ट नहीं है, तो वह दूसरी परीक्षा में शामिल हो सकता है और अपने अंकों में सुधार कर सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा का पहला चरण 17 फरवरी से छह मार्च 2026 तक वहीं, दूसरा चरण पांच मई से 20 मई 2026 तक आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें: AIIMS में कई पदों पर हो रही भर्ती, सैलरी 55,000 रुपये तक, वॉक इन इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन
छात्रों को कैसे मिलेगा फायदा?
छात्रों को साल में दो बार परीक्षा देने का मौका मिलेगा. अगर पहली परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं होता, तो दूसरी परीक्षा में सुधार किया जा सकता है. परीक्षा का दबाव कम होगा, जिससे छात्र बिना टेंशन के पढ़ाई कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें- पैरा मेडिकल में करियर बनाने के लिए ये हैं टॉप-10 कॉलेज, सीट से लेकर फीस तक जानें हर बात
शिक्षा व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव
CBSE का यह फैसला नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत लिया गया है. यह प्रोसेस छात्रों की मानसिक सेहत और उनके सीखने की प्रक्रिया को ध्यान में रखकर लिया गया है. इस बदलाव से परीक्षा का डर कम होगा और छात्रों को अपनी पढ़ाई के लिए ज्यादा मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें: मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव में क्या है अंतर, किसकी कितनी होती है पॉवर?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI