CBSE Class 10 Result Date: कब आएंगे 10वीं के नतीजे? सीबीएसई ने बताया
CBSE Class 10 Result Date: पीएम मोदी ने 12वीं पास करनेवाले छात्रों को बधाई देते हुए उनके भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.
CBSE Class 10 Result Date: सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार जारी कर दिया गया है. इसके बाद अब सीबीएसई की तरफ से कहा गया है कि अगले हफ्ते 10वीं के नतीजे भी घोषित किए जा सकते हैं. सीबीएसई एग्जाम कंट्रोलर सन्याम भारद्वाज ने कहा- हम आज से 10वीं की परीक्षा पर काम करेंगे और अगले हफ्ते परिणाम देने की कोशिश करेंगे.
जारी किया गया 12वीं का रिजल्ट
सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को जारी किए गए लेकिन, इस साल टॉपर्स की मेरिट लिस्ट का एलान नहीं किया गया है. इस बार कुल 12 लाख 96 हजार 318 छात्रों ने 99.37% पासिंग प्रतिशत के साथ कक्षा 12 की परीक्षा पास की है. सिर्फ केन्द्रीय विद्यालय के ही 100 फीसदी छात्र पास हो पाए हैं.
पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12वीं पास करनेवाले छात्रों को बधाई देते हुए उनके भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- मेरे युवा मित्रों को बधाई, जिन्होंने सफलतापूर्वक 12वीं की परीक्षा पास की है, उनके बेहतर और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ. उन्होंने आगे कहा कि जिनकों ऐसा लग रहा है कि वे ज्यादा कठिन परिश्रम कर सकते थे या फिर बेहतर परफॉर्म कर सकते थे, उनसे मैं कहना चाहूंगा कि अपने अनुभवों से सीखें और अपना सिर ऊंचा रखें. एक उज्ज्वल और अवसरों से भरा भविष्य आपका इंतजार कर रहा है. आप में से प्रत्येक में प्रतिभा का खजाना है. मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ है.
रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं
12वीं के नतीजों को लेकर छात्रों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. लुधिया की रहने वाली खुशी ह्यूमेनिटीज की छात्रा हैं. उन्होंने कहा- मुझे काफी खुशी है क्योंकि मैं 90 फीसदी मार्क्स की उम्मीद नहीं कर रही थी. जबकि कॉमर्स की छात्रा वंशिका गुप्ता ने कहा कि 98.4 फीसदी मार्क्स की उम्मीद नहीं थी. मैं काफी खुश हूं. महामारी और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखा गया, सरकार ने अच्छा फैसला लिया.
दिल्ली के एक छात्र अभिषेक चौधरी ने 12वीं परीक्षा परिणाम पर निराशा जताई है. उसने कहा की परिक्षा परिणाम उनकी उम्मीद के अनुरूप नहीं है. अभिषेक ने कहा- मैं 80 फीसदी अंक की आस लगा रहा था लेकिन मुझे इससे निराशा हुई है. मैं सरकार कॉलेज में दाखिला चाहता था जो अब ऐसा लगता है कि मुश्किल हो जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI