CBSE Board 10th 12th Exam Schedule 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं, 12वीं कक्षा की शेष रह गई परीक्षाओं का आयोजन 1 से 15 जुलाई 2020 तक करेगा. इसकी घोषणा 8 मई को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने की. सीबीएसई की 12वीं कक्षा के शेष विषयों की परीक्षा का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है. इसे जल्द ही या आगे सप्ताह तक जारी किया सकता है. इसके साथ उतरी – पूर्वी दिल्ली में दंगो के कारण कक्षा 10वीं की छूटी विषयों की परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी किया जायेगा.
रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसई 12वीं के नतीजे जेईई एडवांस परीक्षा के पहले जारी किये जा सकते हैं. जेईई एडवांस परीक्षा 26 अगस्त को प्रस्तावित है.
आपको बता दें कि लॉकडाउन की वजह से 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. जिसमें कक्षा 12वीं के 83 विषय शामिल थे. हालाँकि बाद में उत्तर पूर्वी दिल्ली की छूटी 10वीं की परीक्षा को छोड़कर शेष सभी विषयों की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है. वहीँ 12वीं के 83 विषयों में से केवल 29 मुख्य विषयों की परीक्षाएं ही आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. अब सीबीएसई द्वारा इन्हीं विषयों की परीक्षाओं का और दंगों के कारण छूटी 10वीं कक्षा के विषयों का शेड्यूल जारी करेगा. सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा का शेड्यूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. इनसे संबंधित सभी परीक्षार्थी परीक्षा शेड्यूल को यहाँ से चेक कर सकते हैं.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं, 12वीं कक्षा की बाकी रह गई परीक्षाओं का आयोजन 1 से 15 जुलाई तक करेगा. इसके लिए सीबीएसई शेष परीक्षाओं का शेड्यूल यानी टाइम टेबल जल्द जारी करेगा. इस शेड्यूल में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में बाकी रह गईं 10, 12 कक्षा की परीक्षाएं भी शामिल होंगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI