CBSE 10वीं की मार्कशीट में सामने आया ब्लंडर, बहुत सी मार्कशीट में स्टूडेंट्स की जन्मतिथि 2020 प्रकाशित
सीबीएसई बोर्ड की ऑनलाइन उपलब्ध वेबसाइट्स पर सामने आयी प्रिंटिंग मिस्टेक. बहुत से स्टूडेंट्स की मार्कशीट में पड़ी है 2020 डेट ऑफ बर्थ.
![CBSE 10वीं की मार्कशीट में सामने आया ब्लंडर, बहुत सी मार्कशीट में स्टूडेंट्स की जन्मतिथि 2020 प्रकाशित CBSE Board Class 10th Marksheet 2020 Contain Blunder In Student DOB CBSE 10वीं की मार्कशीट में सामने आया ब्लंडर, बहुत सी मार्कशीट में स्टूडेंट्स की जन्मतिथि 2020 प्रकाशित](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/06003629/cbsenew.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CBSE Class 10th Marksheet: सीबीएसई बोर्ड ने कल यानी 15 जुलाई को दसवीं का रिजल्ट डिक्लेयर किया है. इसी क्रम में स्टूडेंट्स की डिजिटल मार्कशीट बहुत से प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध करायी गयी है. इन मार्कशीट्स में गलती से काफी बड़ा ब्लंडर देखने को मिल रहा है. सीबीएसई बोर्ड दसवीं की मार्कशीट में बहुत से स्टूडेंट्स की जन्मतिथि वाले कॉलम में ईयर 2020 दिखा रहा है. यानी क्लास दसवीं पास करने वाले ये बच्चे इसी साल पैदा हुए हैं. यही नहीं कुछ बच्चों का तो जन्म ही दिसंबर 2020 दिखा रहा है. इस हिसाब से ये बच्चे तो अभी पैदा भी नहीं हुए हैं और दसवीं की परीक्षा देकर यह क्लास पास भी कर चुके हैं. सीबीएसई की इस गलती का हर तरफ जमकर मजाक बन रहा है. हालांकि यह किसी टेक्निकल एरर की वजह से हुआ है पर लोग कह रहे हैं कि सीबीएसई बोर्ड को इस बार रिजल्ट डिक्लेयर करने की इतनी जल्दी थी कि उन्होंने डीओबी ही गलत प्रिंट कर दी. एक बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स यह शिकायत कर रहे हैं.
कई मार्कशीट में लिखा है गलत महीना –
बहुत सी मार्कशीट्स में जहां साल की गलती है, वहीं कुछ में महीना और तारीख गलत है. इस समस्या के पीछे कारण जो भी हो लेकिन किसी भी स्टूडेंट के लिए दसवीं की मार्कशीट बहुत महत्व रखती है. आगे भविष्य में डीओबी के प्रमाण के रूप में दसवीं की मार्कशीट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. ऐसे में यह इतना बड़ा ब्लंडर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. सीबीएसई के रिजल्ट के साथ ही मार्कशीट्स डिजिलॉकर पर अपलोड हुई हैं, जिनमें यह समस्या दिख रही है. इस समस्या के साथ जुड़ा सबसे खराब पहलू ये है कि सीबीएसई यह बात कई बार दोहरा चुका है कि मार्कशीट पर पब्लिश डीओबी एक बार प्रकाशित होने के बाद बदली नहीं जाएगी. एडमिट कार्ड्स में यह परेशानी नहीं है पर डिजिलॉकर की मार्कशीट और cbseresults.nic.in के स्कोरकार्ड पर यह एरर दिख रही है.
कैसे करें यह समस्या दूर –
सबसे पहले स्टूडेंट्स इसी मार्कशीट को डाउनलोड करके रख लें और इस बात का इंतजार करें कि कितने स्टूडेंट्स के साथ ऐसा हुआ है. अगर इनकी संख्या बहुत अधिक होगी तो सीबीएसई खुद ही मार्कशीट वापस लेकर करेक्शन करके दोबारा मार्कशीट देगा. लेकिन अगर यह समस्या कुछ ही स्टूडेंट्स के साथ है तो उन्हें खुद ही अपने स्कूल अथवा बोर्ड से करेक्शन कराने के लिए संपर्क करना होगा. इस कंडीशन में आपको एप्लीकेशन देना होगा और कुछ समय में सीबीएसई यह समस्या दूर कर देगा. यह दिक्कत किसी बड़े टेक्निकल एरर की वजह से हो सकती है. खैर कारण कोई भी हो पर बच्चों को बातें बनाने के लिए एक बड़ा मजेदार टॉपिक मिल गया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)