CBSE Board To Release Class 10th Result 2020 Today: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज क्लास 10 का रिजल्ट डिक्लेयर करेगा. इसी के साथ 18 लाख से ऊपर स्टूडेंट्स का इंतजार कुछ ही समय में खत्म हो जाएगा. यूं तो बोर्ड या एचआरडी मिनिस्टर ने रिजल्ट घोषित करने की टाइमिंग को लेकर कोई ऑफिशियल इंफॉर्मेशन नहीं दी है पर पिछले कई सालों के रिजल्ट डिक्लेयर होने के पैटर्न पर नजर डालो तो सामने आएगा कि अधिकतम सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट दोपहर में एक बजे से चार बजे के बीच ही घोषित हुआ है. अभी दो दिन पहले सीबीएसई बारहवीं का रिजल्ट भी दोपहर 12.30 पर ही डिक्लेयर हुआ था. इस पैटर्न को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस साल भी रिजल्ट इसी समय सीमा के बीच घोषित होना चाहिए.

पिछले सालों में कब घोषित हुआ सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट –

सीबीएसी दसवीं के रिजल्ट पैटर्न को समझने के लिए हम पिछले सालों का रिकॉर्ड देख सकते हैं. पिछले 6 सालों में इन तारीखों और इस समय पर रिजल्ट घोषित हुआ था.

परीक्षा वर्ष रिजल्ट डेट रिजल्ट टाइम
2019 06 मई दोपहर 2.15 बजे
2018 29 मई दोपहर 1.25 बजे
2017 03 जून दोपहर 1.10 बजे
2016 28 मई दोपहर 1.30 बजे
2015 28 मई दोपहर 2.30 बजे
2014 20 मई दोपहर 4.00 बजे

सीबीएसई बोर्ड दसवीं परीक्षा के कुछ आंकड़े –

कुल स्टूडेंट्स जिन्होंने इस साल परीक्षा के लिये रजिस्ट्रेशन कराया – 18, 89, 878

कुल स्टूडेंट्स में लड़कियों की संख्या – 78, 8195

कुल स्टूडेंट्स में लड़कों की संख्या – 11, 01664

कुल स्टूडेंट्स में ट्रांसजेंडर्स की संख्या – 19

विदेशी स्कूलों के स्टूडेंट्स की संख्या – 23,844

 

सीबीएसई के पिछले सालों के दसवीं रिजल्ट के आंकड़ें –

अगर सीबीएसई बोर्ड के पिछले सालों के रिजल्ट पर नजर डालें तो कुछ इस प्रकार के आंकड़ें सामने आते हैं.

साल कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स परीक्षा देने पहुंचे कुल स्टूडेंट्स परीक्षा पास करने वाले कुल स्टूडेंट्स कुल पास प्रतिशत
2018 17,74,299 17,61,078 16,04,428 91.10%
2017 16,36,877 16,24,682 14,08,594 86.70%
2016 16,68,567 16,60,123 15,09,383 93.12%
2015 14,91,293 14,89,021 14,31,861 96.21%
2014 13,67,412 13,65,488 13,28,935 97.32%

पिछले साल के टॉपर –

पिछले साल सीबीएसई में कुल 13 बच्चों ने टॉप किया था. इन तेरह बच्चों के 500 में से 499 मार्क्स आये थे. इनके नाम हैं –

सिद्धान्त पेंगोरिया

दिव्यांशु वाधवा

योगेश कुमार गुप्ता

अंकुर मिश्रा

वत्सल वार्ष्णेय

मान्या

आर्यन झा

तरुण जैन

भवना एन शिवदास

ईश मदन

दिवजोत कौर जग्गी

अपूर्व जैन

शिवानी लाठ

यही नहीं पिछली बार का दूसरी और तीसरी पोजीशन का डेटा और भी चौंकाने वाला है. पिछले साल सीबीएसई दसवीं में दूसरे स्थान पर कुल 25 स्टूडेंट्स रहे थे जिनके 500 में से 498 मार्क्स आये थे. वहीं तीसरे स्थान पर 59 स्टूडेंट्स ने कब्जा जमाया था जिनके 500 में से 497 अंक आये थे. पिछले साल त्रिवेंद्रम रीजन के पहली और चेन्नई ने दूसरी पोजीशन पायी थी.

बस अब किसी भी वक्त आ सकता है CBSE 10वीं का रिजल्ट, CBSE 10th Result 2020 Live Updates 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI