CBSE Class 10th के लिए ऑनलाइन वैरीफिकेशन प्रक्रिया आरंभ, ऐसे करें अप्लाई
CBSE क्लास दस के लिए वैरीफिकेशन की प्रक्रिया आज से आरंभ हो गयी है. वे स्टूडेंट जो आवेदन करना चाहते हों, वे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
![CBSE Class 10th के लिए ऑनलाइन वैरीफिकेशन प्रक्रिया आरंभ, ऐसे करें अप्लाई CBSE Board Class 10th Verification 2020 Begins Today Apply Online CBSE Class 10th के लिए ऑनलाइन वैरीफिकेशन प्रक्रिया आरंभ, ऐसे करें अप्लाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/08013857/CBSE-nEW.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CBSE Class 10th Verification Begins: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने क्लास दसवीं के वैरीफिकेशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया आरंभ कर दी है. वे स्टूडेंट जो अपने दसवीं रिजल्ट से संतुष्ट न हों, वे वैरीफिकेशन के लिए एप्लीकेशन भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वैरीफिकेशन के लिए फॉर्म केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध हैं. वैरीफिकेशन के लिए अप्लाई करने के लिए स्टूडेंट को cbse.nic.inपर आवेदन करना होगा. यहां वे निर्धारित फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें सीबीएसई क्लास दसवीं के वैरीफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन आज यानी 20 जुलाई से शुरू हुए हैं और अप्लाई करने की अंतिम तारीख है चार दिन बाद 24 जुलाई 2020. इस तारीख के बाद आप वैरीफिकेशन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते. यही नहीं जहां सीबीएसई दसवीं के लिए वैरीफिकेशन आज से शुरू हुए हैं, वहीं सीबीएसई बारहवीं के वैरीफिकेशन के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख भी है.
500 रुपये प्रति विषय है फीस –
सीबीएसई दसवीं वैरीफिकेशन के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि स्टूडेंट फॉर्म भरने के साथ ही तय फीस भी जमा करे जो 500 रुपये प्रति विषय है. एक विषय के लिए पांच सौ रुपये शुल्क देना है, अगर आप एक से ज्यादा विषय का वैरीफिकेशन कराना चाहते हैं तो आपको उसी अनुपात में प्रति विषय फीस देनी होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें यह पहला स्टेप है जो री-इवैल्युएशन के लिए उठाया जाता है. इस फॉर्म को भरने पर सीबीएसई केवल यह चेक करेगा कि स्टूडेंट के मार्क्स टोटल करने में कहीं कोई गलती तो नहीं हुयी है साथ ही कोई ऐसा उत्तर तो नहीं छूट गया है जिसमें अंक दिए ही न गए हों. यहां यह भी ध्यान रहे कि जो स्टूडेंट वैरीफिकेशन के लिए अप्लाई करते हैं केवल वे ही अगले स्टेप यानी आंसरशीट की फोटोकॉपी पाने के लिए एलिजिबल होते हैं. इसके बाद तीसरा और अंतिम स्टेप आता है री-इवैल्युएशन का जिसमें कॉपी फिर से चेक की जाती है. तीसरे स्टेप के लिए वही एलिजिबल है जो फोटोकॉपी लेता है. कुल मिलाकर तीनों स्टेप एक-दूसरे से कनेक्टेड हैं और पहला स्टेप पूरा किए बिना अगले स्टेप में नहीं कूदा जा सकता साथ ही हर स्टेप की फीस भी अलग-अलग है.
स्कूल कब और कैसे खोले जाएं, इस पर HRD मिनिस्ट्री ने अभिभावकों से मांगे सुझाव
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)