CBSE Board 2021 Class 12 Time Table: 12वीं का परीक्षा शेड्यूल जारी, यहां जानें किस दिन होगा कौन सा एग्जाम
सीबीएसई बोर्ड क्लास 12वीं का परीक्षा शेड्यूल घोषित कर दिया गया है. किस दिन कौन से विषय की परीक्षा है, जानें विस्तार से.
![CBSE Board 2021 Class 12 Time Table: 12वीं का परीक्षा शेड्यूल जारी, यहां जानें किस दिन होगा कौन सा एग्जाम CBSE Board Class 12 Date Sheet Announced Full Exam Dates CBSE Class 12 Time Table Schedule Released www.cbse.nic.in ann CBSE Board 2021 Class 12 Time Table: 12वीं का परीक्षा शेड्यूल जारी, यहां जानें किस दिन होगा कौन सा एग्जाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/19051846/cbse.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CBSE Class 12th Exams 2021 Date Sheet Released: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की क्लास बारहवीं की डेटशीट आज जारी कर दी गई है. शिक्षा मंत्री ने अपने कहे अनुसार आज शाम को पांच बजे क्लास दसवीं और बारहवीं दोनों की डेटशीट जारी कर दी. वे स्टूडेंट्स जो इस साल सीबीएसई की क्लास बारहवीं की परीक्षा दे रहे हों, वे नीचे परीक्षा शेड्यूल विस्तार से देख सकते हैं. किस विषय का एग्जाम किस दिन होगा ये जानने के बाद स्टूडेंट्स अपना टाइम-टेबल बना सकते हैं. दरअसल डेटशीट रिलीज होने के बाद स्टूडेंट्स के लिए अपने विषयों को वरीयता के आधार पर बांटना आसान हो जाता है. जिस विषय का पेपर बाद में है उसका रिवीजन उसी हिसाब से थोड़ा लेट का सेट किया जा सकता है. यह समय वैसे भी रिवीजन करने और खूब प्रैक्टिस टेस्ट सॉल्व करने का है. मॉडल टेस्ट पेपर सीबीएसई की वेबसाइट से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं. इसके साथ ही परीक्षा के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – cbse.nic.in.
दो शिफ्टों में होगी परीक्षा –
सीबीएसई की बारहवीं की परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट होगी सुबह साढ़े दस से डेढ़ बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में ढ़ाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक की. पहली शिफ्ट के पेपर का वितरण दस से सवा दस के बीच हो जाएगा. इसी प्रकार दूसरी शिफ्ट के पेपर का वितरण दोपहर में दो से सवा दो के बीच हो जाएगा.
डेटशीट में परीक्षा ड्यूरेशन दी है पर इस बारे में साफ निर्देश ये भी हैं कि पेपर के ऊपर जो ड्यूरेशन दी होगी, उसी को फाइनल माना जाएगा. पेपर वितरण के बाद कैंडिडेट्स को पन्द्रह मिनट प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए दिए जाएंगे. इस बीच वे आंसर लिखने की अपनी स्ट्रेटजी भी प्लान कर सकते हैं.
सुबह की शिफ्ट में साढ़े दस से और दोपहर की शिफ्ट में ढ़ाई बजे से कैंडिडेट्स आंसर लिखना शुरू कर सकते हैं. ताजा अपडेट्स के लिए सीबीएसई की वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें.
यहां देखें परीक्षा शेड्यूल –
पहली शिफ्ट का परीक्षा शेड्यूल -
4 मई - इंगलिश
5 मई – टैक्सेशन, म्यूजिक वोकल
8 मई - फिजिकल एजुकेशन
10 मई - इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, फूड प्रोडक्श, मीडिया, शॉर्ट हैंड ( अंग्रेज़ी ), टेक्सटाइल डिजाइन
11 मई – टाइपोग्रफी, फैशन स्टडीज
12 मई - बिजनेस स्टडीज, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
13 मई - फिजिक्स और एप्लायड फिजिक्स
15 मई – रिटेल और मास मीडिया स्टडीज
17 मई - एकाउंटेंसी
18 मई - केमिस्ट्री
19 मई - पॉलिटिकल साइंस
20 मई - लीगल स्टडीज, उर्दू कोर, सेल्समैनशिप
22 मई - हैल्थ केयर, पेंटिंग, स्कल्पचर, कॉमर्शियल आर्ट
24 मई – बायोलॉजी, ऑफिस प्रोसीजर्स और प्रैक्टिकल
25 मई - इकोनॉमिक्स
27 मई - फ्रेंच
28 मई – सोशियोलॉजी
29 मई – इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिकल ( न्यू), कंप्यूटर साइंस (न्यू), इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिकल ( ओल्ड), कंप्यूटर साइंस (ओल्ड), इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
31 मई - हिंदी इलेक्टिव और हिंदी कोर
1 जून - मैथमेटिक्स और एप्लायड मैथमेटिक्स
02 जून – ज्योग्राफी
3 जून - वेब एप्लिकेशन, टूरिज्म
4 जून - पंजाबी, बंगाली, मराठी, अरबी, तेलेगु तेलांगना, जापानी
5 जून - साइकोलॉजी
7 जून - होम साइंस
8 जून – एनसीसी, मार्केटिंग, जॉसपटियाल टेक्नोलॉजी
9 जून - बैंकिंग, योगा, ग्राफिक्स, कथक, भरतनाट्यम
10 जून - हिस्ट्री
11 जून – एंटरप्रेन्योरशिप, बायोटेक्नोलॉजी, लाइब्रेरी और इंफो साइंस, ब्यूटी और वेलनेस, एग्रीकल्चर
दूसरी शिफ्ट का परीक्षा शेड्यूल -
6 मई - नॉलेज ट्रेडिशन, नेपाली, ऑटोमोटिव, फाइनेंशियल मार्केट, इंश्योरेंस, मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी, मेडिकल डायग्नोस्टिक, कुचिपुड़ी – नृत्य, ओडिसी - नृत्य
15 मई – तमिल, तेलेगु, सिंधी, गुजराती, मणिपुरी, मलयालम, उड़िया, असामी, कन्नड़, तिब्बती, जर्मन, रशियन, पर्सियन, लिंबो, लेपचा, बोडो, तांगखुल, भूटिया, स्पेनिश, मिजो
21 मई – उर्दू इलेक्टिव, संस्कृत इलेक्टिव, संस्कृत कोर, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशंस, एयर कंडीशनिंग और रेफ्रीजिरेशन, डिजाइन
27 मई – हॉर्टिकल्चर, इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी, कॉस्ट अकाउंटिंग, शॉर्टहैंड (हिंदी), म्यूज़िक प्रोडक्शन, फूड न्यूट्रीशन एंड डायटिक्स, अर्ली चाइल्डहुड केयर
CBSE Board 2021 Class 10 Time Table: 10वीं की डेटशीट जारी, यहां देखें परीक्षा शेड्यूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)