CBSE Class 12 Exams 2021: फेक डेटशीट हो रही है सर्कुलेट, बोर्ड ने नहीं जारी की परीक्षा तारीखें, पढ़ें पूरी खबर
Central Board Of Secondary Education ने अभी क्लास बारहवीं परीक्षा 2021 की डेटशीट रिलीज नहीं की है. इस बाबत फेक नोटिस सर्कुलेट किया जा रहा है.
CBSE Exams 2021 Datesheet: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने इस साल की बोर्ड परीक्षा की तारीखें घोषित नहीं की हैं. सोशल मीडिया पर सीबीएसई बारहवीं की डेटशीट 2021 के नाम से जो नोटिस सर्कुलेट हो रहा है, वह झूठा है. इस फेक डॉक्यूमेंट में कहा गया है कि सीबीएसई बोर्ड क्लास बारहवीं की परीक्षाएं 15 मार्च से होंगी. यह खबर सरासर गलत है और बोर्ड ने क्लास दसवीं और बारहवीं दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा तारीख के विषय में कोई सूचना अभी तक प्रेषित नहीं की है.
छानबीन में पता चला कि बोर्ड ने न तो ऐसी किसी तारीख की घोषणा की है न ही किसी तारीख पर मुहर लगाई है कि इस दिन से एग्जाम शुरू होंगे. यह किसी शरारती तत्व का काम है जो स्टूडेंट्स के बीच में फेक न्यूज फैला देना चाहता है. पकड़े जाने पर ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही होगी. तब तक के लिए स्टूडेंट्स से अनुरोध है कि वे ऐसी किसी खबर पर भरोसा न करें.
केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर करें विश्वास –
सीबीएसई बोर्ड ने फिलहाल तो दोनों ही कक्षाओं की डेटशीट जारी की ही नहीं है और जब डेटशीट जारी होगी भी तो उसे देखने का सबसे अच्छा तरीका है सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना. दरअसल बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी किसी भी खबर की पुष्टि के लिए यह आवश्यक है कि वह बोर्ड की वेबसाइट द्वारा दी जा रही है या नहीं. अगर नहीं तो ऐसी किसी भी खबर पर भरोसा न करें और किसी भी न्यूज को कंफर्म करने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर ही जाएं.
दस दिसंबर को यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर स्टूडेंट्स से वेबिनार के माध्यम से रूबरू होंगे और उनकी विभिन्न समस्याओं पर बात करेंगे. इसी समय बोर्ड परीक्षाओं के बारे में भी चर्चा जरूर होगी. हो सकता है तब तारीखों के विषय में कोई जानकारी या हिंट मिले लेकिन अभी परीक्षा तारीखों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. जो कुछ कह रहे हैं, वह झूठ बोल रहे हैं. उन पर विश्वास न करें.
MAHA Metro Recruitment 2020: 14 दिसंबर से शुरू होंगे आवेदन, महीने के एक लाख तक कमाने का मौका CBSE Single Girl Child Scholarship 2020 के लिए आवेदन का कल अंतिम दिन, ऐसे भरें फॉर्मEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI