CBSE Board Class 12th Result 2020: जब तक किसी बोर्ड का रिजल्ट घोषित नहीं हो जाता स्टूडेंट्स अपने अंक देखने के लिए परेशान रहते हैं. एक बार रिजल्ट आ जाने के बाद कुछ का इंतजार जहां खत्म हो जाता है, वहीं कुछ का सफर अंत तक नहीं पहुंचता. हम बात कर रहे है उन स्टूडेंट्स की जिनकी इस साल कंपार्टमेंट आयी है. अगर आंकड़ों में बात करें तो इस साल करीब 7.35 प्रतिशत स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आयी है. इन्हें इस साल बारहवीं पास करने के लिए फिर से परीक्षा देनी होगी. जानते हैं कंपार्टमेंट एग्जाम से संबंधित जरूरी जानकारियां.


सीबीएसई 12वीं पासिंग मार्क्स –


सीबीएसई बोर्ड 12वीं में पास होने के लिए जरूरी है कि स्टूडेंट के कम से कम ई ग्रेड से ज्यादा अंक आयें. यानी सभी पांचों विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक होने पर ही स्टूडेंट पास माना जाता है. अगर विषय प्रैक्टिकल वाला है तो प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों में स्टूडेंट के कम से कम 33 प्रतिशत अंक आने चाहिए. इंटर्नल असेसमेंट में भी ई ग्रेड से ऊपर आना जरूरी है. जब स्टूडेंट बहुत कम अंकों से एक या अधिकतम दो विषयों में फेल होता है तो उसे कंपार्टमेंट एग्जाम के रूप में एक मौका और मिलता है क्लास पास करने का. इस साल कुल 87,651 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट एग्जाम देना है.


कंपार्टमेंट एग्जाम की तारीख अभी नहीं हुयी घोषित –


इस साल के कंपार्टमेंट एग्जाम की तारीख अभी घोषित नहीं हुयी है. वर्तमान माहौल को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड भारत सरकार से सलाह करके ही परीक्षा तारीखों के बारे में कोई घोषणा करेगा. दरअसल कोरोना का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में पेंडिंग परीक्षाएं भी आयोजित नहीं हो पायीं. इस स्थिति में कंपार्टमेंट एग्जाम कब कंडक्ट कराया जाएगा यह तो समय ही बताएगा.


आपकी जानकारी के लिए बता दें इस साल इंटर्नल असेसमेंट स्कीम के कारण करीब 400 स्टूडेंट्स का रिजल्ट डिक्लेयर नहीं हो पाया है. इनका रिजल्ट सीबीएसई कुछ दिनों बाद घोषित करेगा.


इस साल नहीं होगा कोई फेल –


सीबीएसई ने इस साल से स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट्स से ‘फेल’ शब्द को हटा दिया है. अब उनके किसी भी कागज जैसे मार्कशीट अथवा सर्टिफिकेट पर फेल की जगह ‘essential repeat’ वर्ड लिखा जाएगा. वेबसाइट्स जिन पर रिजल्ट डिक्लेयर हुआ है वहां भी फेल शब्द कहीं नहीं लिखा होगा. इस साल सीबीएसई में कुल 10.5 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है जबकि 1.5 लाख स्टूडेंट्स का स्कोर 90 प्रतिशत से ऊपर गया है. यही नहीं 3.24 स्टूडेंट्स ने 95 परसेंट से भी ज्यादा स्कोर किया है.


CBSE Board Class 12th Result Declared: जानें सीबीएसई बारहवीं नतीजों से संबंधित दस बड़ी बातें

CBSE Result 2020: जानें कैसे घोषित किए गए नतीजें 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI