CBSE Board Class 12th Result 2020 Important Information: सीबीएसई बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट जल्द ही डिक्लेयर हो सकता है. इस साल कोरोना और लॉकडाउन की वजह से सीबीएसई 12वीं की कई परीक्षाएं संपन्न नहीं हो पायीं. ये पेंडिंग परीक्षाएं संपन्न कराने की कोशिश की गयी लेकिन तब तक कोरोना और बढ़ चुका था. अंततः स्टूडेंट्स और पैरेंट्स, परीक्षा के आयोजन का विरोध करने लगे और पेंडिंग परीक्षाएं कैंसिल करनी पड़ी. अब बारी है रिजल्ट की. सीबीएसई बोर्ड 12वीं के रिजल्ट से संबंधित कुछ छोटी-बड़ी जानकारियां हम लाएं हैं आपके लिए.

पिछले सालों में कब घोषित हुआ था रिजल्ट –

सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट पिछले सालों की इन तारीखों को घोषित किया गया था. अगर हम पिछले कुछ सालों के आंकड़ें उठाकर देखेंगे तो पाएंगे कि करीब-करीब हर साल मई के अंत तक सीबीएसई बारहवीं का रिजल्ट घोषित हो जाता था.

साल सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित होने की तारीख
2019 02 मई
2018 26 मई
2017 28 मई
2016 21 मई
2015 25 मई

सीबीएसई बोर्ड 12वीं की मार्कशीट के डिटेल्स –

सीबीएसई बोर्ड 12वीं की मार्कशीट में ये डिटेल्स दिए होते हैं. मार्कशीट डाउनलोड करने से पहले अच्छी तरह चेक कर लें कि सब कुछ ठीक से प्रिंट है या नहीं.

नेम ऑफ एग्जामिनेशन

बोर्ड का नाम

क्लास

स्टूडेंट का नाम

रोल नंबर

माता का नाम

पिता का नाम

डेट ऑफ बर्थ

सब्जेक्ट नेम

सब्जेक्ट कोड

थ्योरी के अंक

प्रैक्टिकल के अंक

कुल अंक

पोज़ीशनल ग्रेड

फाइनल रिजल्ट - पास/नॉट पास

कैसे करें परसनटेज कैलकुलेट –

सीबीएसई बोर्ड 12वीं का परसनटेज कैलकुलेट करने के लिए आप इस तरीके को अपना सकते हैं. इसे समझने के लिए हम यह उदाहरण देखते हैं. जैसे आपके पांच मुख्य विषयों में यह अंक आये हैं –

सब्जेक्ट 1 - 85

सब्जेक्ट 2 - 80

सब्जेक्ट 3 - 92

सब्जेक्ट 4 - 95

सब्जेक्ट 5 – 87

कुल अंक हुये – 85 + 80 + 92 + 95 + 87 = 441

अब इस संख्या को पांच से डिवाइड कर दें.

441/5 = 88.2 परसेंट.

पिछले साल के टॉपर और टोटल पास परसनटेज –

रैंक टॉपर का नाम प्राप्त अंक
1 हंसिका शुक्ला करिश्मा अरोड़ा 499
2 गौरांगी चावला ऐश्वर्या भाव्या 498
3 तीसरी रैंक कुल 18 बच्चों ने पायी थी. 497

पिछले दो सालों का पास परसनटेज –

पिछले साल यानी साल 2019 में सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 02 मई को डिक्लेयर हुआ था. पिछले साल कुल पास परसनटेज रहा था 83.40 प्रतिशत.

साल कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स कुल स्टूडेंट्स जो परीक्षा में बैठे कुल पास स्टूडेंट्स की संख्या कुल पास परसनटेज
2019 1218393 1205484 1005427 83.40 %
2018 1119248 1106772 918763 83.01%
CBSE 12th Result Live Updates: आज ही जारी हो सकता है 12वीं का रिजल्ट, cbseresults.nic.in पर कर पाएंगे चेक 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI