(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CBSE Compartment एग्जाम 2020 हो सकते हैं सितंबर के एंड में, बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में कही ये बात
Central Board Of Secondary Education ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान अपनी बात रखते हुए कहा कि सीबीएसई बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षाएं सितंबर महीने के अंत में आयोजित की जा सकती हैं.
CBSE Compartment Exam 2020: सुप्रीम कोर्ट में एक सुनवाई के दौरान सीबीएसई बोर्ड ने साफ किया की इस साल की कंपार्टमेंट परीक्षाएं संभवतः सितंबर महीने के अंत में आयोजित होंगी. दरअसल कोर्ट में उस यचिका के अंतर्गत सुनवाई चल रही थी जिसमें सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षाएं कैंसिल करने की अपील की गई थी. इस मामले में एससी ने बोर्ड को निर्देश दिए हैं कि वे कैसे परीक्षा कंडक्ट कराएंगे इस संबंध में कोर्ट में एक एफिडेविट सबमिट करें.
इस साल सीबीएसई बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा में दसवीं के 1,50,198 स्टूडेंट्स को बैठना है जबकि बारहवीं के 87,651 स्टूडेंट्स यह परीक्षा देंगे. यह परीक्षा उन स्टूडेंट्स के लिए है जो सीबीएसई दसवीं या बारहवीं के एक या अधिकतम दो विषयों को पास नहीं कर पाएं हैं.
सीबीएसई ने की है पक्की तैयारी –
कोविड को देखते हुए इस समय बोर्ड पहले ही तैयारियों को लेकर काफी सजग है. ऐसे में कई बार परीक्षा कैंसिल करने की बात भी उठ चुकी है, जिससे बोर्ड की सुरक्षित परीक्षा कराने की जिम्मेदारी और बढ़ गई है. अपनी तैयारी के विषय में कोर्ट में बोर्ड ने कहा कि सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा के मद्देनजर एग्जाम सेंटर्स की संख्या बढ़ाकर 1278 कर दी गई है. बोर्ड ने आगे कहा कि जहां आम परिस्थितियों में एक कमरे में 40 स्टूडेंट परीक्षा दे सकते थे वहीं अब एक क्लास में मात्र 12 स्टूडेंट्स को बैठाया जाएगा. बोर्ड ने यह भी कहा कि आज इस संबंध में एक नोटिस भी निकाला जाएगा.
जहां अभी कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित भी नहीं हुई है वहीं बहुत से कॉलेजेस में एडमिशन प्रक्रिया खत्म भी होने वाली है. ऐसे में कोर्ट से यह भी प्रार्थना की गई है कि कॉलेज एडमिशन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाया जाए.
IAS Success Story: दूसरों से अलग, टॉपर गीतांजलि की स्ट्रेटजी कर सकती है आपकी मदद IAS Interview में पूछे जाने वाले कुछ सवाल, जिन्हें पढ़कर आपका दिमाग घूम जाएगाEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI