(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CBSE Date Sheet 2023: छात्रों का इंतजार जल्द होगा समाप्त, CBSE बोर्ड जल्द जारी करेगा बोर्ड परीक्षा की डेट शीट
CBSE: सीबीएसई जल्द ही 10वीं व 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए डेट शीट जारी करेगा. डेटशीट जारी हो जाने के बाद छात्र यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं.
CBSE Board Exam Date Sheet 2023: सीबीएसई बोर्ड की ओर से जल्द ही 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेट शीट जारी कर दी जाएगी. इस वर्ष करीब 34 लाख छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास के लिए पंजीकरण किया है. यह सभी छात्र बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी हो जाने के बाद उसे सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा की डेटशीट कभी भी जारी कर सकता है. डेटशीट से जुड़ी हर अपडेट के लिए छात्र-छात्राओं को एबीपी लाइव व आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है.
10वीं व 12वीं क्लास की प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी से शुरू होनी है. इसके अलावा बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो जाएंगी. हालांकि अभी तक सीबीएसई की ओर से डेटशीट जारी नहीं की गई है. इस बार सीबीएसई बोर्ड एक ही टर्म में परीक्षा का आयोजन कराएगा. बोर्ड ने इंटरनल एग्जाम और प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी थीं. सीबीएसई ने इस वर्ष हुई बोर्ड परीक्षा के नतीजे 22 जुलाई को जारी किए थे. इस साल सीबीएसई की 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में कुल 94.40 फीसदी छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की थी. जबकि 12वीं क्लास में 92.71 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए थे.
सीबीएसई बोर्ड की डेट शीट जारी होने पर कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर ‘मेन वेबसाइट’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- फिर छात्र के सामने ‘सीबीएसई क्लास 10 डेट शीट 2023’ व ‘सीबीएसई क्लास 12 डेट शीट 2023’ का ऑप्शन आ जाएगा.
- छात्रा क्लास अनुसार डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद छात्र डेट शीट को डाउनलोड कर लें.
- अंत में छात्र डेट शीट का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
JEE Main 2023 जनवरी सेशन की परीक्षा को लेकर छात्रों ने चलाया सोशल मीडिया पर अभियान, कर रहे ये अपील
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI