CBSE Board Exam 2020 लेटेस्ट अपडेटः छात्र अपने ही स्कूल में देंगे पेंडिंग परीक्षाएं, नही एलॉट होगा नया एग्जाम सेंटर
कोविड – 19 के बीच स्टूडेंट्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुये उन्हें नये एग्जाम सेंटर्स एलॉट नहीं किये जायेंगे. स्टूडेंट्स अपने ही स्कूल से देंगे परीक्षा. इसके साथ ही जुलाई के अंत तक जारी हो सकते हैं परिणाम
![CBSE Board Exam 2020 लेटेस्ट अपडेटः छात्र अपने ही स्कूल में देंगे पेंडिंग परीक्षाएं, नही एलॉट होगा नया एग्जाम सेंटर CBSE Board Exam 2020 To Be Held At Students Own School No New Exam Centre Says HRD Minister CBSE Board Exam 2020 लेटेस्ट अपडेटः छात्र अपने ही स्कूल में देंगे पेंडिंग परीक्षाएं, नही एलॉट होगा नया एग्जाम सेंटर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/03082506/exam.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CBSE Board Students To Give Exams At Their Own Registered School, No New Exam Centre:एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई बोर्ड की पेंडिंग 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के आयोजन के विषय में कहा है कि ये परीक्षाएं स्टूडेंट अपने ही स्कूल से देंगे, इनके लिये नये परीक्षा केंद्र नहीं बनाये जायेंगे. दरअसल कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. कोविड – 19 और लॉकडाउन को देखते हुये स्टूडेंट्स और उनके अभिभावक लगातार मिनिस्ट्री से एग्जाम सेंटर्स के बारे में जानकारी मांग रहे थे, साथ ही उनका यह भी कहना था कि स्टूडेंट की सेफ्टी और हेल्थ के लिये एग्जाम सेंटर्स के बारे में सूचना मिलना बहुत जरूरी है. चूंकि इस समय बहुत ट्रैवल करना और एक अंजान जगह की सेफ्टी को लेकर आश्वस्त होना आसान नहीं है इसलिये एचआरडी मिनिस्टर ने एग्जाम सेंटर एलॉटमेंट जैसे मुद्दे को ही खत्म कर दिया है. जिस स्टूडेंट का रजिस्ट्रेशन जिस स्कूल से है यानी की जहां से उसने पढ़ाई की है, उसे वहीं से एग्जाम देना होगा.
जुलाई अंत तक हो सकता है परिणाम घोषित –
एचआरडी मिनिस्टर ने दूसरी बड़ी घोषणा करते हुये कहा कि अगर सब कुछ योजना के अनुसार चलता है तो बहुत संभावना है कि सीबीएसई बोर्ड के परिणाम जुलाई महीने के अंत तक घोषित कर दिये जायें. परीक्षा से लेकर परिणामों तक के बारे में ताजा सूचना आधाकारिक वेबसाइट पर समय-समय में प्रकाशित की जाती रहेगी. शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि हम जल्दी से जल्दी रिजल्ट डिक्लेयर करने की कोशिश करेंगे क्योंकि स्टूडेंट्स को आगे की स्टडीज़ की योजना बनाने या हायर क्लासेस में एडमीशन के लिये इन परिणामों की आवश्यकता पड़ती है. इसी क्रम में जो परीक्षाएं हो चुकी थी, उनकी कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो चुका है. कोरोना और लॉकडाउन की वजह से शिक्षक घर से ही कॉपी जांचने का कार्य कर रहे हैं.
स्कूल दोबारा खुलने की तारीख के विषय में उनका कहना था कि इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है. इस समय हेल्थ सर्वोपरि है. हालांकि इस बारे में काम चल रहा है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)