CBSE Board 2021-22 Date Sheet: टर्म 1 बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, एग्जाम पैटर्न, सैंपल पेपर और OMR शीट को लेकर ये है बड़ा अपडेट
CBSE Board Exam 2021-22 Datesheet: सीबीएसई 10वीं-12वीं टर्म 1 बोर्ड परीक्षा की डेटशीट इस हफ्ते जारी कर सकता है. टर्म 1 परीक्षा अगले महीने के लिए निर्धारित है.
![CBSE Board 2021-22 Date Sheet: टर्म 1 बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, एग्जाम पैटर्न, सैंपल पेपर और OMR शीट को लेकर ये है बड़ा अपडेट CBSE Board Exam 2021-22 Datesheet Exam pattern Time Duration CBSE Latest Updates CBSE Board 2021-22 Date Sheet: टर्म 1 बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, एग्जाम पैटर्न, सैंपल पेपर और OMR शीट को लेकर ये है बड़ा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/30/7658330daf6085e9c1b6a60e3916dfd3_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CBSE Board Exam 2021-22 Date Sheet: कोविड-19 के प्रकोप के कारण केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) को CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक नई असेसमेंट स्कीम अपनानी पड़ी है और नई मूल्यांकन योजना के हिस्से के रूप में, CBSE ने 10वीं और 12वीं कक्षा के एकेडमिक सेशन को प्रत्येक टर्म में 50 प्रतिशत सिलेबस के साथ दो भागों में डिवाइड किया है. गौरतलब है कि सीबीएसई कक्षा 10, 12 के लिए टर्म 1 की परीक्षा अगले महीने के लिए निर्धारित है और दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएगी.
सीबीएसई ने कहा था, “एकेडमिक ईयर 2021-22 के सिलेबस को सब्जेक्ट एक्सपर्ट के जरिए कॉन्सेप्ट्स और विषयों के परस्पर संबंध को देखते हुए एक सिस्टमैटिक अप्रोच का पालन करते हुए दो टर्म में विभाजित किया जाएगा.” अगले महीने टर्म 1 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए यहां हम कुछ अपडेट दे रहे हैं.
फ्लैक्सिबल शेड्यूल सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा नवंबर महीने से 4-8 सप्ताह के फ्लैक्सिबल शेड्यूल में आयोजित की जाएगी.
MCQ टाइप के प्रश्न टर्म 1 परीक्षा में पूछे जाएंगे और पूरे सिलेबस के केवल 50 प्रतिशत को कवर करेंगे. रीजनिंग-टाइप MCQ प्रश्न भी पूछे जा सकते हैं.
समय अवधि– टर्म 1 परीक्षा 90 मिनट (1 घंटा, 30 मिनट) की होगी.
सैंपल पेपर
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए सैंपल पेपर सीबीएसई द्वारा जारी किया गया है. छात्र ध्यान दे कि टर्म-1 के लिए सैंपल पेपर आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर उपलब्ध है.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 सैंपल पेपर कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर लॉग-इन करें
- 'एकेडमिक पोर्टल' पर क्लिक करें
- सैंपल पेपर लिंक पर क्लिक करें
- सैंपल पेपर डाउनलोड करें
एग्जाम डेट शीट-उम्मीद की जा रही है कि सीबीएसई इसी हफ्ते डेट शीट जारी कर देगा।
ओएमआर (OMR) शीट- उम्मीदवारों की सुविधा के लिए ओएमआर शीट में अतिरिक्त खाली जगह या सर्कल होगा.
प्रैक्टिकल परीक्षा- स्कूल खुद टर्म 1 की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करेंगे. सीबीएसई टर्म 2 प्रैक्टिकल कराएगा.
ये भी पढ़ें
MHT CET 2021: आंसर-की पर ऑब्जेक्शन उठाने की आज अंतिम तारीख, 28 अक्टूबर तक घोषित होगा फाइनल रिजल्ट
DU Admission 2021: दूसरी कट-ऑफ लिस्ट के तहत दाखिले की आज लास्ट डेट, अब तक डीयू को मिले 43412 आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)