CBSE Board Exam 2021: अखिल भारतीय अभिभावक संघ {AIPA-आइपा} ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को सुझाव दिया है कि सीबीएसई के 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं मई 2021 में कराएं जाएं. आइपा का यह सुझाव केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के उस मांग के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने अभिभावकों, छात्रों और शिक्षकों से यह सुझाव मांगा था कि सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कब और कैसे आयोजित की जाएं?
आइपा ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को भेजे गए अपने सुझाव में कहा कि कोरोना वायरस कोविड -19 के संक्रमण के चलते स्कूल मार्च 2020 से बंद चल रहें हैं. जिसके कारण 10वीं और 12वीं की पढ़ाई बाधित हुई है. इसे देखते हुये बोर्ड की परीक्षाएं मई 2021 में कराये जाएं. अन्य कक्षाओं के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के अगली कक्षाओं में प्रमोट किये जाएं.
अखिल भारतीय अभिभावक संघ {AIPA} ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री और सीबीएसई के चेयरमैन को पत्र लिखकर कहा कि इससे स्टूडेंट्स को परीक्षा की तैयारी के लिए पूरा समय मिल जायेगा. इसके अलावा अन्य कक्षाओं के स्टूडेंट्स को जिन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई की या नहीं की है उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट किये जाएं. इसके साथ ही शैक्षिक सत्र 2021-22 को जुलाई 2021 से शुरू किये जाएं.
कोर्स व प्रश्न-पत्रों में किए गए बदलावों की जानकारी नहीं
आईपा हरियाणा के प्रदेश महासचिव डॉ मनोज शर्मा ने कहा है कि अधिकांश स्टूडेंट्स को कोर्स व सिलेबस में किये गए बदलाव की जानकारी नहीं है. सबसे पहले प्रश्नपत्रों और परीक्षा पैटर्न में किये गए बदलाव से स्टूडेंट्स को जागरुक करने की जरुरत है. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मार्च 2020 से सभी स्कूल बंद चल रहें हैं. और इससे हालात अच्छे न होने की भविष्यवाणी भी की जा रही है. ऐसे में परीक्षाएं मई में कराएं जाने चाहिए और शिक्षा सत्र जुलाई 2021 से शुरू करने चाहिए.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI