CBSE 12 Maths Sample Paper 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सत्र 2021 के बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 12वीं गणित विषय का सैम्पल पेपर और मार्किंग स्कीम जारी कर दी है. कक्षा 12वीं मैथ्स और अन्य विषयों के लिए सीबीएसई सैम्पल पेपर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, cbseacademic.nic.in पर उपलब्ध हैं. शैक्षिक सत्र 2020-2021 के फाइनल परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स मैथ्स के क्वेश्चन पैटर्न को समझने के लिए सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम डाउनलोड कर सकते हैं.
सीबीएसई द्वारा जार्री सैम्पल पेपर के मुताबिक़ गणित के पेपर के दो भाग होते हैं. दोनों भाग अनिवार्य होते हैं. पार्ट A 24 अंकों का और पार्ट B 56 अंकों का होता है.
मैथ्स के पेपर के भाग ए को दो खंडों में विभाजित किया जाएगा - 1 और 2. खंड 1 में 16 वेरी शार्ट आंसर टाइप के प्रश्न होंगे और खंड 2 में दो केस स्टडी के प्रश्न होंगे. प्रत्येक केस स्टडी में 5 केस-आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे. स्टूडेंट्स को पांच MCQs में से चार को हल करना होगा.
पार्ट बी में तीन सेक्शन होंगे- 3, 4 और 5. सेक्शन 3 में 10 प्रश्न होंगे. हर एक प्रश्न 2 अंकों का होगा. सेक्शन 4 में सात प्रश्न होंगे हर एक प्रश्न तीन अंकों का होगा जबकि सेक्शन 5 में तीन प्रश्न होंगे हर एक प्रश्न के 5 अंक तय किये गए हैं.
ऐसे पायें CBSE Class 12 Maths में अच्छे मार्क्स:
- स्टूडेंट्स को चाहिए कि वे पिछले 10 वर्षों के अनसाल्व पेपर और 5 वर्षों के मॉडल पेपर को हल करें.
- महत्वपूर्ण टॉपिक को बार – बार दोहरायें.
- कम किये गए चैप्टर पर निशान लगा लें.
CBSE Class 12 Maths Marking Scheme के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI