CBSE Board Exam 2021: कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का पाठ्यक्रम 30 से 40 फीसदी कम कर दिया है. साथ ही बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम में भी बदलाव किया है.ऐसा करके सीबीएसई ने निश्चित रूप से स्टूडेंट्स के तनाव को कम किया है.


सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में MCQ के लिए वेटेज में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. परीक्षा पैटर्न में इस बदलाव के पीछे का उद्देश्य छात्रों को समझने की क्षमता का परीक्षण करना है.  सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कमी होने से  हर विषय में कम से कम 4-5 अध्याय कम हो गए हैं. इससे स्टूडेंट्स को कवर करने के लिए कम सिलेबस होगा.


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को दोनों परीक्षाओं -सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षा, को अलग-अलग पास करना होगा. सैद्धांतिक और प्रायोगिक दोनों परीक्षाओं में स्टूडेंट्स को पास होने के लिए 33 फीसदी मार्क्स लाना होगा. जबकि 10वीं परीक्षा में स्टूडेंट्स को सैद्धांतिक और आंतरिक मूल्यांकन के अंकों को मिलाकर पास किया जायेगा. अर्थात स्टूडेंट्स को 10वीं परीक्षा पास करने के लिए सैद्धांतिक और आंतरिक मूल्यांकन के मार्क्स मिलाकर 33 फीसदी मार्क्स लाने होंगें.


सीबीएसई कक्षा 12वीं के प्रैक्टिकल सब्जेक्ट में सैद्धांतिक पेपर 70 अंकों का और प्रैक्टिकल 30 अंकों का होगा. जबकि बिना प्रैक्टिकल वाले सब्जेक्ट में 80 अंक की सैद्धांतिक परीक्षा और 20 अंक की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी.




सीबीएसई बोर्ड ने अब 10वीं के सभी विषयों के लिए आंतरिक मूल्यांकन 20 अंकों का कर दिया है. अर्थात 10वीं कक्षा में सैद्धांतिक परीक्षा 80 अंक की और आंतरिक मूल्यांकन 20 अंकों का होगा.


सभी स्टूडेंट्स को कक्षा 10वीं में पास होने के लिए 100 अंक में 33 फीसदी मार्क्स चाहिए. जबकि 12वीं में स्टूडेंट्स को पास होने के लिए प्रैक्टिकल विषय में 70 में 33 फीसदी यानी 23 अंक और बिना प्रक्टिकल वाले सब्जेक्ट में 80 में 33 फीसदी यानी 26 अंक चाहिए.


सीबीएसई 10वीं & 12वीं परीक्षा 2021: मार्किंग स्कीम


(सैंद्धांतिक)


कुल अंक                    पासिंग मार्क्स


80 अंकों वाले विषय -        26


70 अंकों वाले विषय -        23


30 अंकों वाले विषय -        09


60 अंकों वाले विषय -        19


प्रायोगिक परीक्षा


कुल अंक               पासिंग मार्क्स         


30 अंकों के लिए -        09


70 अंकों के लिए -        23


40 अंकों के लिए -        13


नोटइंटरनल असेसमेंट में 20 में से चार अंक पास के लिए लाना जरूरी है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI