CBSE Board Exam 2022: सभी स्कूल आज से जमा कर सकते हैं 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए LOC
CBSE टर्म 1 बोर्ड परीक्षा जल्द ही आयोजित होनी है इसलिए सीबीएसी बोर्ड ने सभी स्कूलों और प्रधानाचार्यों को उन उम्मीदवारों की लिस्ट या LOC जमा करने का निर्देश दिये हैं जो परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे.
![CBSE Board Exam 2022: सभी स्कूल आज से जमा कर सकते हैं 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए LOC CBSE Board Exam 2022: All schools can submit LOC for 10th-12th board exam from today CBSE Board Exam 2022: सभी स्कूल आज से जमा कर सकते हैं 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए LOC](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/74bf05554aeddc365003da7ec45ab6d2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 17 सितंबर यानी आज से कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के उम्मीदवारों की सूची (LOC) जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्कूलों द्वारा पोर्टल पर एग्जाम के लिए एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स) अपलोड करने की लास्ट डेट 30 सितंबर 2021 है. वहीं 10वीं और 12वीं दोनों क्लासेज के लिए बिना लेट फीस के साथ शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 1 अक्टूबर 2021 है.
CBSE बोर्ड परीक्षा 2021-22 LOC जमा करने की तारीख
- 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए LOC ऑनलाइन जमा करने की तारीख- 17 सितंबर से 30 सितंबर 2021
- एलओसी जमा करने के लिए शुल्क का भुगतान - 17 सितंबर से 1 अक्टूबर 2021
- विलंब शुल्क के भुगतान का शेड्यूल- 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2021
- विलंब शुल्क के साथ एलओसी जमा करने का शेड्यूल- 1 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2021
सीबीएसई 10वीं कक्षा के लिए फीस
- 10वीं के लिए 1500 रुपये (5 विषयों की फीस)
- एससी, एसटी के लिए 12रुपये फीस
- अतिरिक्त विषय के लिए 300 रुपये फीस
सीबीएसई 12वीं कक्षा के लिए फीस
- 12वीं के लिए 1500 रुपये (5 विषयों के लिए) फीस है
- एससी, एसटी के लिए 1200 रुपये फीस
- अतिरिक्त विषय के लिए 300 रुपये फीस
- प्रैक्टिकल के लिए 150 रुपये फीस
CBSE टर्म 1 परीक्षा नवंबर-दिसंबर में होगी
सीबीएसई ने कहा है कि छात्रों का डेटा समय पर जमा करना महत्वपूर्ण है और स्कूलों को अपने छात्रों के बारे में सही जानकारी जमा करने के लिए एक समयसीमा की योजना बनानी चाहिए. बता दें कि सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा 2022 नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की जाएगी. गौरतलब है कि एकेडमिक ईयर 2021-22 में सीबीएसई 10वीं और 12वी की परीक्षाएं दो बार आयोजित कर रहा है. टर्म1 परीक्षा नवंबर और दिसंबर 2021 में और टर्म 2 परीक्षा मार्च और अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएंगी. चूंकि टर्म 1 परीक्षा अब नजदीक है तो ऐसे में सीबीएसई ने स्कूलों से लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स तैयार कर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं.
LOC केवल ऑनलाइन ही जमा किया जा सकता है
स्कूल इस बात का ध्यान रखें कि एलओसी केवल ऑनलाइन जमा किया जा सकता है. सीबीएसई द्वारा किसी भी ऑफ़लाइन सबमिशन पर विचार नहीं किया जाएगा. पहले से अपलोड किए जा चुके डेटा को एडिट करने के लिए कोई सुधार विंडो भी नहीं होगी. इसलिए सही और प्रामाणिक डेटा अपलोड करना स्कूलों का कर्तव्य है.
ये भी पढ़ें
JEE Advance 2021: JEE एडवांस 2021 के लिए कर रहे हैं आवेदन, जानें किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)