CBSE Board Exam 2023 Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) प्राइवेट स्टूडेंट्स (Private Students) के लिए बड़ी घोषणा की है. 10वीं और 12वीं की परीक्षा प्राइवेट माध्यम से देने के इच्छुक छात्र 17 सितंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. छात्र जो 10वीं और 12वीं क्लास के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते हैं, वह सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. सीबीएसई की ओर से इस परीक्षा का आयोजन फरवरी/मार्च/अप्रैल 2023 के महीने में कराया जाएगा.
छात्र ध्यान रखें कि वह केवल उन्हीं विषयों का चुनाव कर सकते हैं. जो बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए हैं.इसके अलावा छात्र किसी भी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-11-8002 पर कॉल कर सकते हैं. उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए फॉर्म भरने के लिए बोर्ड द्वारा तय शुल्क का भी भुगतान करना होगा. सब्जेक्ट लिस्ट, रजिस्ट्रेशन शुल्क आदि जानकारी के लिए उम्मीदवार सीबीएसई द्वारा जारी नोटिस चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.
लिंक पर क्लिक कर चेक करें नोटिस: 10वीं क्लास के लिए नोटिस , 12वीं क्लास के लिए नोटिस
CBSE Board Exam 2023: इस तरह कर सकेंगे अप्लाई
- स्टेप 1: सबसे पहले छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध प्राइवेट स्टूडेंट्स लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर एक नया पेज खुलेगा.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार परीक्षा फॉर्म लिंक पर क्लिक करें और विवरण भरें.
- स्टेप 5: इसके बाद छात्र आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 7: इसके बाद छात्र फॉर्म डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 8: अंत में छात्र रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI