CBSE Class 10th 12th Board Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) दिसंबर में कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट (CBSE Board Exam Date Sheet 2023) जारी करेगा. साथ ही सत्र 2022-23 की कक्षा 10 और 12 कक्षा की परीक्षाएं कोविड से पहले सिलेबस पर आधारित होंगी. सीबीएसई ने कोविड के चलते पिछले साल पाठ्यक्रम में 30% की कटौती कर दी थी. सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने द इंडियन एक्सप्रेस को इस बात की जानकारी दी.


संयम भारद्वाज के अनुसार सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट दिसंबर 2022 में जारी की जाएगी. इसे आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा, सत्र 2022-23 के लिए परीक्षा सिलेबस शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के समान 100% रहेगा. इसमें कोई कटौती नहीं की जाएगी. दरअसल भारद्वाज ने ये बातें सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के बारे में फैली अफवाहों के बाद कही है.


इस बार एक साथ होंगी सीबीएसई परीक्षाएं


इस सत्र के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं एक साथ कराई जाएंगी. पिछले साल कोविड के चलते सीबीएसई ने परीक्षाओं को दो टर्म में आयोजित कराया था. इसके लिए टर्म- I बोर्ड परीक्षा पिछले साल नवंबर-दिसंबर में आयोजित की गई थी, जबकि टर्म- II परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू हुई थीं. इस साल, सीबीएसई ने 22 जुलाई को कक्षा 10, 12 का रिजल्ट घोषित किया था. कक्षा 12 में, कुल 92.71% और कक्षा 10 में, 94.40% छात्र पास हुए थे.


15 फरवरी से होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं


वहीं इस साल दुनिया भर में कोविड के कम प्रभाव को देखते हुए सीबीएसई (CBSE) ने 15 फरवरी, 2023 से परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला किया है.


ये भी पढ़ें-


​IIM Jobs 2022: पीआर ऑफिसर सहित कई पद पर निकली वैकेंसी, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन


​​Study In Abroad: विदेश में करना चाहते हैं पढ़ाई तो इन देशों में करें अप्लाई, आसानी से मिलेगा वीजा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI