CBSE Board Exam 2025: 10वीं-12वीं परीक्षा की डेटशीट जल्द होगी जारी, 15 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम, पढ़ें पूरी डिटेल
सीबीएसई की दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जल्द जारी हो रही है. कहा जा रहा है कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में शेड्यूल जारी हो सकता है.
CBSE Board Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से आयोजित की जानी हैं, जिसके बाद छात्रों के बीच डेटशीट का इंतजार शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जल्द जारी हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नवंबर के अंतिम सप्ताह में शेड्यूल जारी कर सकता है. हालांकि इस संबंध कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि सीबीएसई ने दिसंबर 2023 के मध्य में 2024 की परीक्षाओं के लिए कक्षा 10वीं व 12वीं की डेटशीट जारी की थी. वहीं, 2023 की परीक्षाओं के लिए, दिसंबर 2022 के अंत में डेटशीट जारी की गई थी. अगले साल फरवरी 2025 में देश और विदेश के 8,000 स्कूलों में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए लगभग 44 लाख उम्मीदवारों के उपस्थित होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: UP Police Result 2024: सफल कैंडिडेट्स के लिए ये है आगे की प्रक्रिया, जल्द होगा पीईटी और पीएसटी, पढ़ें अपडेट
15 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम
दसवीं और बारहवीं थ्योरी बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से परीक्षाएं शुरू होंगी. एक जनवरी से प्रैक्टिकल एग्जाम की शुरुआत होगी. वहीं, विंटर सेशन प्रैक्टिकल परीक्षा पांच नवंबर से पांच दिसंबर तक आयोजित होगी. इस बार करीब 44 लाख उम्मीदवार एग्जाम में शामिल होंगे.
ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट
छात्र सबसे पहले ऑफिशियल www.cbse.gov.in पर जाएं। होमपेज पर “Examination” टैब पर क्लिक करें. इसके बाद बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2025 के ऑप्शन को चुनें. स्क्रीन पर शेड्यूल दिखेगा. विषयवार तारीख को चेक करें और इसे डाउनलोड करें. भविष्य के संदर्भ में डेटशीट का प्रिंटआउट निकाल कर रख सकते हैं.
75 फीसदी अटेंडेंस की अनिवार्यता
सीबीएसई ने हाल ही में कहा था कि बोर्ड एग्जाम में शामिल होने के लिए छात्राओं को कम से कम छात्र-छात्राओं की कम से कम 75 फीसदी अटेंडेंस होना अनिवार्य है. सीबीएसई ने इस संबंध में अटेंडेंस को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि केवल बोर्ड इमरजेंसी मामलों में चिकित्सा, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेल योजना में भाग लेने या अन्य इमरजेंसी वाले कारणों की वजह से स्टूडेंट की अटेंडेंस में कमी को लेकर 25 दिन तक की छूट दे सकती है. हालांकि, इसके लिए छात्रों को आवश्यक दस्तावेज पेश करने होंगे.
यह भी पढ़ें: इस कॉलेज को कहते हैं यूपीएससी का हॉटस्पॉट, हर साल यहां से निकलते हैं IAS-IPS
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI