CBSE की डेटशीट का हुआ ऐलान 10वीं और 12वीं क्लास के पेपर इस दिन होंगे, पढ़ें CBSE Datehseet के लाइव अपडेट

सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा के लिए डेट शीट जारी कर दी है. 12वीं की परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच होंगी. इसके साथ ही नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में एक जुलाई से 15 जुलाई तक सीबीएसई 10वीं की परीक्षा होगी. किस क्लास के लिए किस विषय की परीक्षा किस तारीख में और किस समय में आयोजित की जाएगी, इसकी पूरी जानकारी आप यहां देख सकते हैं.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 18 May 2020 02:31 PM
सीबीएसई के स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स से देख सकते हैं दसवीं और बारहवीं की डेटशीट.
• CBSE Website: cbse.nic.in
• CBSE Instagram: instagram.com/cbse_hq_1929
• CBSE Results: cbseresults.nic.in
• CBSE Facebook: facebook.com/cbseindia29
• CBSE Twitter: twitter.com/@cbseindia29
• HRD Minister Ramesh Pokhriyal 'Nishank' Twitter: twitter.com/DrRPNishank
एचआरडी मिनिस्टर ने अपनी बहुत सी ट्वीट्स के माध्यम से स्टूडेंट्स को आगामी परीक्षा के लिये शुभकामनाएं दी हैं. कक्षा दसवीं और बारहवीं के पूरे शेड्यूल को जानने के लिये आप एचआरडी मिनिस्टर का ट्विटर हैंडल भी चेक कर सकते हैं.
एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल ने कक्षा 10 की डेटशीट रिलीज़ कर दी है.
9 जुलाई को बिजनेस, 10 जुलाई को बायोटेक्नॉलजी, 11 जुलाई को ज्योग्राफी, 13 जुलाई को सोशियोलॉजी और 14 जुलाई को पॉलिटिकल साइंस जो सिर्फ नार्थ ईस्ट दिल्ली के लिए होगा. बाकी पेपर ऑल इंडिया के लिए हैं. अंतिम पेपर 15 जुलाई को होगा जिसमें मैथ्स, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री और बयोलॉजी शामिल हैं. ये सभी नार्थ ईस्ट के लिए हैं.
सीबीएसई बोर्ड के लिये एचआरडी मिनिस्टर ने ऑप्शनल एकेडमिक कैलेंडर लांच किया है. इसकी मदद से शिक्षक तकनीक और सोशल मीडिया टूल्स का भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके बाद 8 जुलाई को पेपर होगा जो नार्थ ईस्ट दिल्ली के लिए होगा तो वहीं इसी दिन इंग्लिश इलेक्टिव का भी होगा जो नार्थ ईस्ट और दिल्ली के लिए है. इंग्लिश कोर का भी पेपर इसी दिन होगा.

सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट के संबंध में फेक न्यूज अथवा अफवाह फैलाने वालों पर बोर्ड ने कड़ी कार्यवाही के संकेत दिये हैं. सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर इस बाबत नोटिस देखा जा सकता है.
पांचवा पेपर 6 जुलाई को होगा जो केमेस्ट्री का है. ये पेपर नार्थ ईस्ट और दिल्ली के लिए होगा. 7 जुलाई को भी पेपर होगा जिसमें इंफॉरमेटिक्स ऑल इंडिया, कंप्यूटर साइंस ऑल इंडिया, इंफॉरमेटिक्स प्रैक्टिकल ऑल इंडिया, कंप्यूर साइंस ऑल इंडिया और इंफॉर्मेशन टेक ऑल इंडिया शामिल है.
तीसरा 3 जुलाई को फिजिक्स का पेपर होगा जो नार्थ ईस्ट और दिल्ली के लिए होगा. चौथा 4 जुलाई को एकाउंटेंसी का होगा जो नार्थ ईस्ट और दिल्ली के लिए होगा.
सीबीएसई के स्कूलों में समर वैकेशंस हुईं घोषित. डीओई के एक सीनियर ऑफिसर के मुताबिक सीबीएसई के सभी स्कूल चाहे वो सरकारी हों या प्राइवेट में ग्रीष्मकालीन अवकाश 11 मई से 30 जून के लिये डिक्लेयर कर दिया गया है.
12वीं क्लास की डेटशीट की अगर बात करें तो 1 जुलाई को पहला पेपर होगा जो होम साइंस का है. ये ऑल इंडिया के लिए होगा. दूसरा 2 जुलाई को हिंदी इलेक्टिव और हिंदी कोर का होगा जो ऑल इंडिया होगा.
सीबीएसई बोर्ड ने स्टूडेंट्स से अनुरोध किया है कि सीबीएसई बोर्ड से संबंधित किसी भी सूचना के लिये केवल सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें.
पूर्वी दिल्ली में स्थित स्कूलों में 12वीं क्लास के लिए अंग्रेजी इलेक्टिव - एन, अंग्रेजी इलेक्टिव -सी, इंग्लिश कोर, गणित, इकोनॉमिक्स, बायोलॉजी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, फीजिक्स, अकाउंट्स और केमिस्ट्री की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
बोर्ड अपने समय से ही डेटशीट जारी करेगा. अपडेट के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.
कुछ दिन पहले HRD मंत्री निशंक ने वेबिनर के माध्यम से बात करते हुए सीबीएसई बोर्ड की उत्तर- पूर्वी दिल्ली में छूटी परीक्षाओं और कक्षा 12वीं की शेष परीक्षाओं को 1 जुलाई से 15 जुलाई के मध्य आयोजित कराने की घोषणा की थी.
बता दें कि बोर्ड की परीक्षाएं सिर्फ 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स को ही देनी होंगी. 10वीं की परीक्षाएं केवल पूर्वी दिल्ली के दंगों से प्रभावित स्टूडेंट्स को ही देनी होगी. बाकी दूसरी जगहों के स्टूडेंट्स को 10वीं की बची हुई परीक्षाएं नहीं देनी होंगी.
पहला पेपर 1 जुलाई को सोशल साइंस का होगा. दूसरा 2 जुलाई को साइंस थ्योरी और साइंस बिना प्रैक्टिकल के होगा. तीसरा पेपर 10 जुलाई को हिंदी कोर्स ए और कोर्स बी का होगा. चौथा 15 जुलाई को इंग्लिश कम्यूनिकेटिव और इंग्लिश लैग्वेज और लिट होगा.
12वीं की भी तारीख का एलान हो चुका है. यहां 1 से 15 जुलाई के बीच पेपर होगा. 2 जुलाई को हिंदी का पेपर होगा. 1 जुलाई को होम साइंस का पेपर होगा.
2 जुलाई को हिंदी का पेपर होगा. 3 जुलाई को फिजिक्स का पेपर, 4 को एकाउंटेंसी. 6 जुलाई को कैमेस्ट्री. 7 जुलाई को कंप्यूटर और 8 जुलाई को अंग्रेजी का पेपर होगा.
10वीं का पहला पेपर 1 जुलाई. 15 जुलाई को अंग्रेजी और 10 जुलाई को हिंदी का पेपर होगा.
नार्थ ईस्ट दिल्ली की परीक्षा की डेट आ गई है. पहला पेपर 1 जुलाई को सोशल साइंस का होगा.
दिल्ली दंगों की वजह से टली थी परीक्षा. ऐसे में अब डेटशीट का एलान किया गया है. थोड़ी देर में 12वीं की परीक्षा की भी डेटशीट का एलान किया जाएगा.

बैकग्राउंड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education-CBSE) के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की विषयवार परीक्षा डेट शीट का एलान कर दिया है. सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 जुलाई 2020 से शुरू हो रही है. वहीं 10वीं का पहला पेपर 1 जुलाई को सोशल साइंस का होगा. सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं देशभर में आयोजित न कराकर सिर्फ उत्तर-पूर्वी दिल्ली में आयोजित कराएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के चलते इन क्षेत्रों में परीक्षाएं आयोजित नहीं हो सकी थीं. जबकि 12वीं की परीक्षाएं देशभर में आयोजित होंगी.


मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के इस ऐलान के साथ ही अब ये तय हो गया कि बचे हुए 29 विषयों में से कौन से पेपर किस दिन आयोजित किया जाएगा.


 


 


- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.