CBSE, JEE Mains की परीक्षा तारीखें घोषित, यहां देखें- JEE Advanced, CISCE Board, NEET 2021 एग्जाम डेट की लेटेस्ट अपडेट
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई 10वीं & 12वीं परीक्षा की एवं जेईई मेंस 2021 की परीक्षा तारीख घोषित कर दी है. आइये जानें CBSE, CISCE Board, NEET और JEE Mains 2021के बारे में लेटेस्ट अपडेट.
CBSE, CISCE Board, NEET JEE Advanced & JEE Mains Exams 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने 2 फरवरी 2021 को सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के लिए डेट शीट जारी कर दी है. यह परीक्षा 4 मई से शुरू होगी. जहां कक्षा 10वीं की परीक्षा 7 जून को समाप्त होगी, वहीँ 12वीं कक्षा की परीक्षा 11 जून को खत्म होगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जुलाई को जारी किये जायेंगें.
आपको बतादें कि इस साल कोरोना वायरस के चलते परीक्षाएं देर शुरू हो रही है. इसके पहले मार्च 2020 से देश के सभी स्कूल और कॉलेज बंद थे. इसी के मद्देनजर सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं के सेलेबस में 30 फीसदी की कटौती है. शिक्षा मंत्री ने बताया है कि परीक्षा में कटौती किये गए सेलेबस से सवाल नहीं पूंछे जायेंगे.
IBPS Office Assistants 2021 Admit Card: आईबीपीएस ऑफिस असिस्टेंट मेंस एडमिट कार्ड जारी, ibps.in से डाउनलोड करें क्लर्क कॉल लेटरजेईई मेन 2021 परीक्षा तारीख
शिक्षामंत्री ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि इस साल जेईई मेन 2021 की परीक्षा चार सत्रों में आयोजित होगी. जेईई मेन 2021 की परीक्षा फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई 2021 में आयोजित की जाएगी. जारी नोटिस के मुताबिक़ JEE Main 2021 फरवरी चक्र की परीक्षा परीक्षा 23 फरवरी, 24, 25 और 26 फरवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी. इसके लिए एडमिट कार्ड फरवरी के दूसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है.
JEE Advanced 2021 परीक्षा तारीख
जेईई एडवांस 2021 { JEE Advanced } की परीक्षा भी 3 जुलाई, 2021 को आयोजित की जायेगी.
NEET 2021 परीक्षा तारीख:
अभी तक नीट 2021 परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि, शिक्षामंत्री डॉ. निशंक ने यह स्पष्ट कर दिया है कि NEET 2021 के सिलेबस में कोई कटौती नहीं की जायेगी. इस परीक्षा में जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान से कुल 90 सवाल पूंछे जायेंगें. NEET के उम्मीदवारों को कुल 90 में से 75 सवालों के जवाब देने का विकल्प दिया जाएगा (भौतिकी, रसायन विज्ञान और भौतिकी में प्रत्येक से 25 प्रश्न)
CISCE बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल 2021
सीबीएसई की डेट शीट जारी होने के बाद CISCE बोर्ड के स्टूडेंट्स का भी परीक्षा टाइम टेबल के लिए इंतजार बढ़ गया है. हालांकि CISCE के अधिकारियों ने इसके लिए CISCE या ISC बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा नहीं की है. परन्तु कुछ दिन पहले CISCE बोर्ड ने बताया था कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी के अपने सामान्य कार्यक्रम में आयोजित नहीं की जाएगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI