CBSE Board Exam: सीबीएसई टर्म 2 की परीक्षाएं कल से शुरू हो रहीं हैं. ऐसे में छात्र-छात्राओं के लिए बोर्ड द्वारा जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. जिसमें कहा गया है कि छात्र एग्जाम सेंटर पर प्रतिबंधित चीजें न लाएं, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा को लेकर दिए दिशा-निर्देश
- जरूरी सामान: परीक्षा देने के लिए छात्र जरूरी सामान जैसे- पेन,पेंसिल, इरेजर, पारदर्शी जमेट्री बॉक्स या पेंसिल बॉक्स ले जा सकते हैं.
- प्रवेश पत्र है जरूरी: जैसा की हम जानते हैं कि किसी भी परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड की आवश्यकता होती है. इसी तरह सीबीएसई की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए भी छात्र-छात्राओं के पास अनिवार्य रूप से एडमिट कार्ड होना चाहिए. इसके साथ ही उन्हें अपना स्कूल का आईडी- कार्ड भी साथ रखना चाहिए.
- कोविड-19 से बचाव: देश के अलग-अलग राज्यों में एक बार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है. कोरोना से बचने के लिए छात्रों को इससे बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है. छात्र-छात्राओं को हर समय मास्क पहनना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा.
- समय पर पहुंचे: परीक्षा केंद्रों पर भीड़ से बचने के लिए छात्रों को परीक्षा समय से कम से कम एक घंटे पहले एग्जाम हॉल में पहुंचना होगा. सीबीएसई कक्षा 10, 12वीं टर्म 2 परीक्षा 2022 दो घंटे की परीक्षा होगी. जो कि प्रातः 10:30 बजे शुरू होकर दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
- प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए समय: छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 20 मिनट तक का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. इस दौरान परीक्षा हाल में ड्यूटी दे रहे इंविजिलेटर को यह सुनिश्चित करना होगा कि इस समय का उपयोग केवल प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए किया जाए.
- प्रतिबंधित वस्तु न लाएं: छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ या ईयरफोन न लाएं. अगर किसी को नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
SVPUAT Jobs 2022: यहां निकली एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI