सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 10वीं और 12वीं परीक्षा फरवरी में शुरू होने वाली हैं. ऐसे में बच्चों के पास परीक्षा के लिए तैयारी करने का अब काफी कम समय बचा है. यह वजह है कि सभी छात्र अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. हालांकि यह जरूरी है कि छात्र तैयारी को सही रणनीति ओर तैयारी के साथ करें ताकि वह बेहतर अंक हासिल कर सकें. ऐसे में इन बातों का ध्यान रखें और बोर्ड परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाएं...
जरूरी रिसोर्स को तैयार करें
बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह सबसे पहले जरूरी है कि वह अपनी पढ़ाई से जुड़े सभी पठनीय सैंपल अपने पास रखें. साथ ही यह भी जरूरी है कि अपनी किताबों को अपने पास रख लें. साथ ही संभव हो तो उन किताबों से नोट्स बनाकर तैयार करें ताकि पढ़ाई के दौरान परेशान न हों.
ये भी पढ़ें- नागार्जुन की छोटी बहू जैनब रावदजी ने कहां से ली है तालीम, जानें उनके पास कौन-कौन सी डिग्री?
टाइम टेबल बनाएं
कई बार ऐसा होता है कि छात्र एक ही विषय के लिए कई सारी किताबों को खरीद लेते हैं. इससे होता है कि छात्र कंफ्यूज रहते हैं. इसीलिए जरूरी है कि टाइम टेबल बनाएं. ऐसा इसलिए है क्योंकि छात्र टाइम टेबल बनाएंगे तो सभी विषयों के लिए टाइम अलॉट हो जाएगा. अगर आप ऐसा करते हैं तो सभी विषयों को बराबर टाइम दे पाएंगे. साथ ही टाइम टेबल बनाएं और उसी के अनुसार तैयारी करें.
ये भी पढ़ें-
CBSE के सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें किस तरह उठाएं लाभ
नोट्स मेकिंग
पढ़ाई करते समय नोट बनाना बेहद जरूरी हिस्सा होता है. इस दौरान बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्र अक्सर नोट्स बनाते हैं ताकि लिखकर उनकी प्रैक्टिस हो सकी भी नोट बनाते रहें. नोट मेकिंग की वजह से आपको ररीजन के समय आपको मदद मिलेगी.
ब्रेक लेते रहें
किसी भी परीक्षा के लिए पढ़ाई के साथ-साथ ब्रेक भी बेहद जरूरी है. सबसे पहले चाहिए कि छात्र एक रूटीन बनाएं और रूटीन के अनुसार पढ़ाई करें. पढ़ाई के दौरान हर घंटे ब्रेक लें ताकि बोर न हो और तैयारी पर कोई असर न पड़े.
ये भी पढ़ें-
14 दिसंबर को CTET का एग्जाम और एडमिट कार्ड का पता नहीं, जानें कब होगी जारी?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI