CBSE Board Exams 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं के छात्रों के लिए रोल नंबर जारी कर दिए हैं. रोल नंबर CBSE ने आधिकारिक वेबसाइट - cbse.nic.in पर परीक्षाओं को सुविधाजनक बनाने के लिए जारी किए गए हैं. सीबीएसई ने केवल रेगुलर छात्रों के रोल नंबर ही जारी किए हैं जो अगले महीने 15 फरवरी 2019 को होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयारी कर रहे हैं.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इन छात्रों को फरवरी 2019 के दूसरे सप्ताह में के एडमिट कार्ड जारी करेगा. जो रेगुलर से 10वीं या 12वीं में हैं वह छात्र अपने स्कूलों से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं जबकि अन्य छात्रों के प्रवेश पत्र आधिकारिक तौर पर सीबीएसई की वेबसाइट पर डाल दिए जाएंगे. उम्मीदवारों को खुद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.
CBSE बोर्ड परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों का रोल नंबर, परीक्षा केंद्र की जानकारी और चुने गए विषयों लिखे होंगे. कौन से विषय का परीक्षा कब है इसकी भी जानकारी होगी. सीबीएसई कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी 2019 को शुरू होगी और 29 मार्च 2019 को समाप्त होगी. वहीं दूसरी ओर कक्षा 12 वीं के बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2019 से 3 अप्रैल 2019 तक है.
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI