CBSE Class 10, 12 Board Exams 2022: नई स्कीम का एलान, दो बार होंगी परीक्षाएं
CBSE class 10, 12 Board Exams 2022: सीबीएसई ने कहा कि अकादमिक सत्र (एकडमिक सेशन) को 50 -50 प्रतिशत सिलेबस के अनुसार दो भागों में बांटा जाएगा.
CBSE Class 10, 12 Board Exams 2022: सीबीएसई ने 2021-22 सत्र की 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं के लिये विशेष मूल्यांकन योजना घोषित कर दी है. सीबीएसई ने कहा कि अकादमिक सत्र (एकडमिक सेशन) को 50 -50 प्रतिशत सिलेबस के अनुसार दो भागों में बांटा जाएगा. बोर्ड ने कहा कि पहले टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर में जबकि दूसरी टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल में होगी.
2022 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की योजना पर सीबीएसई ने कहा कि आंतरिक मूल्यांकन (Internal Assessment) और परियोजना कार्यों (Project Work) को और अधिक विश्वसनीय व वैध बनाने के प्रयास जारी रहेंगे.
सीबीएसई के निदेशक (शिक्षण) जोसेफ इमैनुएल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, ‘‘शिक्षण सत्र 2021-22 के लिए पाठ्यक्रम को युक्तिसंगत तरीके से दो टर्म में बांटा जाएगा, इसके लिए विषयों के विशेषज्ञों की सहायता ली जाएगी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘पाठ्य्रकम को दो हिस्सों में बांटे जाने के आधार पर प्रत्येक टर्म के अंत में बोर्ड परीक्षाएं कराएगा. शिक्षण सत्र के अंत में बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराने की संभावनाओं को बढ़ाने के लक्ष्य से ऐसा किया गया है.’’
बोर्ड द्वारा यह योजना कोविड महामारी की वजह से लाई गई है जिसके कारण पिछले साल कुछ विषयों की बोर्ड परीक्षा और इस साल संपूर्ण बोर्ड परीक्षा को रद्द करना पड़ा है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI