एक्सप्लोरर
Advertisement
CBSE Board Exams 2023: 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी, एग्जाम के इन निर्देशों का भी रखें खास ध्यान
CBSE Board Exams 2023 Guidelines: सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके साथ ही परीक्षा को लेकर कुछ दिशा-निर्देश भी जारी हुए हैं जिनका पालन छात्रों को करना है.
CBSE 10th, 12th Exams 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के छात्रों का इंतजार अंतत: खत्म हो गया है. सीबीएसई ने क्लास दसवीं और बारहवीं की परीक्षा तारीख जारी कर दी है. वे छात्र जो इस साल की सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं दे रहे हों, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डिटेल्ड शेड्यूल देख सकते हैं. एग्जाम 15 फरवरी 2023 से शुरू होंगे. प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख पहले ही आ चुकी है और नये साल के दूसरे दिन यानी 02 जनवरी से प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू हो जाएंगे जो 14 फरवरी 2023 तक चलेंगे. अगले ही दिन से थ्योरी के पेपर शुरू हो जाएंगे. हालांकि ये शेड्यूल विषय वार छात्रों के लिए अलग-अलग है.
इन निर्देशों का भी रखें ध्यान
- कैंडिडेट्स को सीबीएसई द्वारा समय-समय पर जारी होने वाले सभी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा.
- इस बाबत अभिभावकों से भी आग्रह किया गया है कि वे बोर्ड की वेबसाइट और बच्चे के स्कूल से लगातार संपर्क में रहें ताकि कोई भी ताजा अपडेट उनसे न छूटे. कोई भी अपडेट मिलने पर वे इसकी सूचना समय से अपने बच्चे को गाइड कर सकें.
- एग्जामिनेशन सेंटर के अंदर किसी प्रकार की कम्यूनिकेशन डिवाइस ले जाना एलाऊ नहीं है.
- परीक्षा केंद्र के अंदर कैंडिडेट्स को सख्त अनुशासन का पालन करना होगा.
- कुछ ही समय में छात्रों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. उन्हें एडमिट कार्ड पर दिए सभी निर्देश भली प्रकार समझने होंगे और उनका पालन करना होगा.
- हर परीक्षा की अवधि एडमिट कार्ड और डेटशीट दोनों पर दी हुई है.
- प्रश्न-पत्र मिलने के बाद हर छात्र को 15 मिनट का रीडिंग टाइम दिया जाएगा. इस समय पर वे सवाल हल नहीं कर सकते लेकिन क्वैश्चन पेपर अच्छे से पढ़ सकते हैं.
- ताजा जानकारियों के लिए सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in पर समय-समय पर अपडेट देखते रहें.
यह भी पढ़ें: CBSE परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी, यहां देखें शेड्यूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Advertisement
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion