CBSE Board Exams 2023: फेक सैम्पल पेपर्स को लेकर जारी हुआ ये जरूरी नोटिस, यहां करें चेक
CBSE Board Fake Sample Paper: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने फेक वेबसाइट पर जारी हुए फर्जी सैम्पल पेपर्स को लेकर स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को चेताया है. जानिए क्या है पूरा मामला.
![CBSE Board Exams 2023: फेक सैम्पल पेपर्स को लेकर जारी हुआ ये जरूरी नोटिस, यहां करें चेक CBSE Board Exams 2023 Importance Notice Released For Fake Sample Papers Check Here CBSE Board Exams 2023: फेक सैम्पल पेपर्स को लेकर जारी हुआ ये जरूरी नोटिस, यहां करें चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/21/e8aba2de4918374c4c69ced6397321f41676948769133634_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CBSE Board Issues Warning Against Fake Sample Papers: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 को लेकर जरूरी नोटिस जारी किया है. ये नोटिस फेक सैम्पल पेपर्स से संबंधित है. दरअसल सीबीएसई बोर्ड का कहना है कि कुछ फेक वेबसाइट्स सीबीएसई बोर्ड के सैम्पल पेपर ऑनलाइन उपलब्ध करा रही हैं और उसके बदले में पैसे वसूल रही हैं. ये वेबसाइट और यहां उपलब्ध कराए गए सैम्पल पेपर सब फर्जी हैं. बच्चों और माता-पिता को इससे सावधान रहने के लिए कहा गया है.
क्या है पूरा माजरा
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट यानी cbse.gov.in पर नोटिस जारी करके ये सूचना दी है. इसके मुताबिक एक फर्जी वेबसाइट cbse.support/sp छात्रों को बोर्ड के फर्जी सैम्पल पेपर बेच रही है. इस वेबसाइट पर दसवीं और बारहवीं परीक्षा के कुल 30 फर्जी सैम्पल उपलब्ध हैं. इनके बारे में लिखा है कि सीबीएसई के पेपर इन्हीं में से आएंगे और इन्हें खरीदने के लिए छात्रों से शुल्क मांगा जा रहा है.
क्या कहना है सीबीएसई का
सीबीएसई ने इस बारे में छात्रों और अभिभावकों को चेताया है कि ऐसी किसी फर्जी साइट के चक्कर में न पड़ें. सीबीएसई के सैम्पल पेपर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर फ्री ऑफ कॉस्ट यानी बिना शुल्क दिए उपलब्ध हैं, इन्हें वहां से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क देने की जरूरत नहीं है. लेकिन सीबीएसई की आफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in से ही सैम्पल पेपर डाउनलोड करें.
पेपर चल रहे हैं
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू हो चुकी हैं. एग्जाम अप्रैल महीने की 5 तारीख तक चलेंगे. परीक्षाएं सात हजार से ज्यादा सेंटर्स पर आयोजित की जा रही हैं. देश के अलावा 26 दूसरे देशों में भी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. अन्य किसी भी विषय में कोई भी जानकारी पाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: आज जारी होंगे NEET MDS परीक्षा के एडमिट कार्ड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)