CBSE Board Exams 2024: सीबीएसई बोर्ड जल्द जारी कर सकता है बोर्ड एग्जाम की डेटशीट
CBSE Board: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं क्लास के छात्र-छात्राओं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर दिया है. विद्यार्थी सम्बंधित नोटिस आधिकारिक साइट पर चेक कर सकते हैं.
CBSE Board Exams Dates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10, 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. जो छात्र-छात्राएं प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए उपस्थित होंगे, वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर नोटिस देख सकते हैं.
CBSE Board Exams Dates: कब शुरू होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम
सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होंगी और 15 फरवरी, 2024 को समाप्त होंगी. शीतकालीन स्कूलों के लिए, कक्षा 10, 12 दोनों के लिए सत्र 2023-24 के लिए व्यावहारिक परीक्षाएं/प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन 14 नवंबर से 14 दिसंबर, 2023 तक आयोजित किए जाएंगे.
CBSE Board Exams Dates: इस दिन से शुरू हो जाएंगी बोर्ड परिक्षाएं
शीतकालीन स्कूलों की व्यावहारिक परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने निष्पक्ष और उचित मूल्यांकन सुनिश्चित करने के लिए छात्रों की संख्या 30 से अधिक होने पर एक दिन में दो या तीन सत्रों में परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया है. शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा 10, 12 के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. जबकि 10 अप्रैल, 2024 को समाप्त होंगी. ये परीक्षाएं करीब-करीब 55 दिनों की अवधि के लिए आयोजित की जाएंगी.
CBSE Board Exams Dates: कब जारी होगी डेट शीट?
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 कक्षा 10, 12 की डेट शीट अभी तक बोर्ड ने जारी नहीं की है. 2023 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 10वीं, 12वीं की टाइम टेबल के दिसंबर माह के आखिरी सप्ताह में जारी की गई थी. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार टाइम टेबल पहले जारी किया जा सकता है. डेट शीट से जुड़ी अपडेट के लिए छात्र-छात्राएं सीबीएसई की आधिकारिक साइट को चेक करते रहें.
यह भी पढ़ें- Maharashtra Board Exams 2024: 10वीं और 12वीं के टाइम-टेबल में हुआ बदलाव, यहां देखें नई परीक्षा तारीखें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI