CBSE Board Exams 2024: 10वीं और 12वीं के LOC रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, ये रहा डायरेक्ट लिंक
CBSE Board 10th & 12th Exams 2024: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज दसवीं और बारहवीं के छात्रों का एलओसी रजिस्ट्रेशन बंद कर देगा. लेट फीस से बचने के लिए आज ही पूरा कर लें ये काम.
![CBSE Board Exams 2024: 10वीं और 12वीं के LOC रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, ये रहा डायरेक्ट लिंक CBSE Board Exams 2024 File LOC Form Last Date for Classes 10 12 Today cbse.gov.in CBSE Board Exams 2024: 10वीं और 12वीं के LOC रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज, ये रहा डायरेक्ट लिंक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/03/706b774671f1ec10aab5e874636975481680542133621503_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CBSE To Close LOC Registration 2024 Of 10th & 12th Students Today: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, आज यानी 28 सितंबर 2023 दिन गुरुवार को एलओसी रजिस्ट्रेशन बंद कर देगा. साल 2024 की परीक्षा के लिए क्लास दसवीं और बारहवीं के छात्रों की सूची भेजने की आखिरी तारीख आ गई है. बता दें कि पहले भी एक बार एलओसी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ाई जा चुकी है. पहले लास्ट डेट 18 सितंबर थी जिसे 28 सितंबर कर दिया गया था. इसके हिसाब से आज एलओसी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट है इसलिए देर न करें.
इस वेबसाइट पर करें सबमिट
बता दें कि एलओसी रजिस्ट्रेशन जमा करने के लिए सीबीएसई की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – cbse.gov.in. ई-परीक्षा लिंक के माध्यम से एलओसी सबमिट की जा सकती है.
आज के बाद लगेगी लेट फीस
ऐसा नहीं है कि आज के बाद एलओसी यानी लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स सबमिट नहीं की जा सकती लेकिन आज के बाद तय लेट फीस देनी होगी. अगर कल यानी 29 सितंबर से एलओसी जमा करेंगे तो लेट फीस देनी होगी. इसके लिए तारीख तय हुई है 29 सितंबर से 5 अक्टूबर 2023. लेट फीस के साथ 5 अक्टूबर तक इसे जमा किया जा सकता है.
प्रति कैंडिडेट लेट फीस 2000 रुपये है. ये नोटिस में दी गई नॉर्मल फीस के अलावा अलग से है. बारहवीं के लिए प्रति प्रैक्टिकल सब्जेक्ट के हिसाब से 150 रुपये फीस है इंडिया के लिए और 350 रुपये है नेपाल के लिए.
इसके बाद नहीं मिलेगा मौका
सीबीएसई ने ये भी साफ किया है कि इसके बाद एलओसी सबमिट करने का मौका नहीं मिलेगा. अधिकतम इस तारीख तक ये प्रक्रिया पूरी हो जानी चाहिए. ये भी कहा गया है कि तय समय के बाद फॉर्म में करेक्शन या बदलाव करने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा. इसलिए स्कूल और पैरेंट्स सभी इस बात की गंभीरता को समझते हुए समय से और ठीक से ये काम पूरा कर लें.
यह भी पढ़ें: SSC CHSL टियर वन परीक्षा के नतीजे घोषित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)