CBSE Board Exams 2024: 10वीं के सैम्पल पेपर रिलीज, इन आसान स्टेप्स से कर सकते हैं डाउनलोड
CBSE Board Exams 2024 Sample Paper: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 के सैम्पल रिलीज कर दिए हैं. क्लास 10वीं कै सैम्पल पेपर्स ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
CBSE Board Exams 2024 Class 10 Sample Paper Released: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अगले साल यानी साल 2024 के दसवीं और बारहवीं परीक्षा के सैम्पल पेपर जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जो साल 2024 की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट से सैम्पल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं. इससे उन्हें पता चल जाएगा कि पेपर का फॉरमेट क्या होगा, मार्किंग स्कीम क्या होगी और किस तरह के सवाल परीक्षा में पूछे जाएंगे. इससे छात्रों को एग्जाम के लिए तैयारी करने में मदद मिलेगी.
इन वेबसाइट्स से कर सकते हैं डाउनलोड
सीबीएसई दसवीं के पेपर फिलहाल बोर्ड की वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं. इन्हें डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं – cbseacademic.nic.in और cbse.gov.in. यहां से सभी जरूरी विषयों के सैम्पल पेपर्स और उनकी मार्किंग स्कीम चेक की जा सकती है.
एग्जाम की तैयारी में मिलेगी मदद
वे छात्र जो अगले साल की परीक्षा दे रहे हैं, उन्हें इन सैम्पल पेपर्स से परीक्षा के पैटर्न के बारे में जानने का मौका मिलेगा. इन पेपर्स को छात्र रिफ्रेंस की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और इन्हें सॉल्व करके ये जान सकते हैं कि फाइनल पेपर भी इसी तरह के आएंगे. पैटर्न सेम होगा केवल सवाल बदल दिए जाएंगे. मार्किंग स्कीम भी इन पेपर्स की मदद से आसानी से समझी जा सकती है.
ऐसे डाउनलोड करें सैम्पल पेपर
- सैम्पल पेपर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cbse.gov.in पर.
- यहां आने के बाद Academic Section पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही वेबसाइट खुल जाएगी.
- यहां ड्रॉपडाउन मेन्यू से सैम्पल क्वैश्चन पेपर पर क्लिक करें. इसके पहले SQP Class X 2023-24 सेलेक्ट करें.
- इतना करते ही सभी विषयों के सैम्पल पेपर्स का लिंक और मार्किंग स्कीम का लिंक आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- यहां से जिस विषय का चाहें सैम्पल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.
- इन्हें डाउनलोड करें और एक कॉपी संभालकर अपने पास रख लें.
- क्वैश्चन पेपर के साथ ही मार्किंग स्कीम भी उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: JEE Main सेशन 2 एग्जाम सिटी स्लिप जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI