CBSE Board Exam: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की संरचना में हुआ बदलाव, पढ़ें, अब कैसे होंगें केस स्टडी के सवाल
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के केस स्टडी वाले सवालों में करेगा बदलाव. अब इस तरह के होंगें प्रश्न
CBSE Board Exam 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में बदलाव करने का निर्णय लिया है. यह बदलाव शैक्षिक सत्र 2020-21 की होने वाली परीक्षा से लागू किये जायेंगें. इस बदलाव के तहत अगले वर्ष होने वाली परीक्षा में केस स्टडी वाले सवाल की संख्या निर्धारित कर दी गयी है. 10वीं में जहां 20 फीसदी केस स्टडी के सवाल रहेंगे, वहीं 12वीं में यह संख्या 10 फीसदी कर दी गयी है.
विदित है कि अभी तक बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में केस स्टडी के प्रश्न तो पूंछे जाते थे परन्तु न तो प्रश्नों की संख्या निर्धारित होती थी और ना ही उनके अंक. आपको बतादें कि अभी तक कक्षा 9वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक केवल वस्तुनिष्ठ, बहुविकल्पीय, लघु उत्तरीय व दीर्घउत्तरीय प्रश्नों के ही अंक निर्धारित रहते थे. इसी में केस स्टडी के प्रश्न पूछे जाते थे. केस स्टडी के सवालों के लिए अलग से अंक निर्धारित नहीं होता था. इससे परीक्षार्थियों को उत्तर देने में दिक्कत का सामना करना पड़ता था. कई बार तो परीक्षार्थी केस स्टडी की तैयारी भी नहीं करते थे.
सीबीएसई बोर्ड के अनुसार अभी तक केवल वाणिज्य संकाय के अर्थशास्त्र और बिजनेस स्टडी विषयों में ही केस स्टडी के लिए अंक निर्धारित थे.
आपको बतादें कि सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 20 मार्च को जबकि इंटर की परीक्षाएं 28 मार्च 2020 को समाप्त होनी थी. परन्तु देश में कोरोना वायरस के भय के कारण बोर्ड ने परीक्षाओं को 31 मार्च तक स्थगित कर दिया है. परीक्षा की नई तिथि 31 मार्च के बाद तय की जाएगी.
नोट: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में अभी तक केवल वैकल्पिक और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के अंक निर्धारित थे. केस स्टडी से संबंधित प्रश्न तो पूछे जाते थे, परन्तु उनके अंक निर्धारित नहीं होते थे. शैक्षिक सत्र 2020-21 से केस स्टडी के अंक भी निर्धारित होंगें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI