(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CBSE Board Exams 2024: प्रैक्टिस पेपर्स को लेकर बोर्ड ने जारी किया नोटिस, इस बात के लिए किया स्टूडेंट्स को सावधान
CBSE Notice For Practice Papers: सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को प्रैक्टिस पेपर को लेकर सावधान किया है. प्राइवेट प्लेटफॉर्म से पेपर न लेने की सलाह दी गई है.
CBSE 10th and 12th Practice Paper 2023 Notice Released: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई हर साल दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिस पेपर रिलीज करता है. इससे उन्हें अंदाजा लग जाता है कि परीक्षा में किस तरह का प्रश्न-पत्र आएगा. इस साल बोर्ड ने पेपर के फॉरमेट में कुछ बदलाव किए हैं. इस सूरत में प्रैक्टिस पेपर की भूमिका और अहम हो जाती है. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इन्हें रिलीज कर दिया है जहां से कैंडिडेट्स इसे डाउनलोड कर सकते हैं. हालांकि प्रैक्टिस पेपर को लेकर बोर्ड ने चेतावनी भी जारी की है.
क्या लिखा है नोटिस में
इस बाबत सीबीएसई ने साफ किया है कि कुछ प्राइवेट वेबसाइट्स सीबीएसई के सैम्पल पेपर्स अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करा रही हैं. इनके बदले में वे बच्चों से मोटी फीस वसूल रहे हैं. स्टूडेंट्स को ऐसी प्राइवेट वेबसाइट्स से सावधान रहने के लिए कहा गया है. सीबीएसई बोर्ड ने साफ कहा है कि प्रैक्टिस पेपर केवल बोर्ड की वेबसाइट से ही डाउनलोड करें. इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है.
इस बार बदला है फॉरमेट
सीबीएसई ने इस बार परीक्षा पैटर्न में थोड़ा बदलाव किया है अब कंपीटेंसी पर बेस्ड क्वैश्चंस आएंगे. इसके लिए नये तरह के प्रैक्टिस पेपर सीबीएसई की वेबसाइट पर सभी मेजर सब्जेक्ट्स के लिए अपलोड कर दिए गए हैं.
इससे स्टूडेंट्स ज्यादा प्रैक्टिस पेपर सॉल्व कर पाएंगे और उन्हें समझ आ जाएगा की इस बार के एग्जाम में किस तरह के सवाल आएंगे. इससे उनकी टॉपिक्स की कॉन्सेप्चुअल नॉलेज भी बढ़ेगी.
यहां से करें प्रैक्टिस पेपर डाउनलोड
सीबीएसई बोर्ड के फ्री प्रैक्टिस पेपर डाउनलोड करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – cbseacademic.nic.in. इसके साथ ही प्रैक्टिस पेपर डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया हुआ है. आप इस पर क्लिक करके भी इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं.
नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर जाएं. प्रैक्टिस पेपर डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: PhD एंट्रेंस के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI