CBSE May Cancels Class 12 Pending Exams: विश्वस्त सूत्रों से मिली खबर के अनुसार सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन क्लास 12 के बचे विषयों की परीक्षाएं कैंसिल करने पर विचार कर रहा है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि आने वाली 01 से 15 जुलाई के मध्य सीबीएसई बोर्ड की पेंडिंग परीक्षाएं आयोजित होनी है, लेकिन कोरोना के तेजी से बढ़ते हुये केसेस को देखकर बोर्ड, इस निर्णय पर पुनः विचार कर सकता है. संभावना है कि स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के ही पास कर दिया जाए. दरअसल जब लॉकडाउन शुरू हुआ था तब कोरोना के केसेस आज की तुलना में बहुत कम थे. वर्तमान स्थिति बहुत भयावह है, जहां कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस वजह से स्टूडेंट्स और पैरेंट्स की चिंता बढ़ती जा रही है. कुछ अभिभावकों के समूह ने तो परीक्षा कैंसिल कराने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल करी है. उनका कहना है कि स्टूडेंट्स की सेफ्टी इस समय सबसे अधिक जरूरी है.
Delhi University ने यूजी, पीजी और दूसरे कोर्स के लिए रिलीज़ किए एडमीशन फॉर्म
बोर्ड और पोस्टपोन नहीं कर सकता परीक्षाएं -
दरअसल कोरोना की स्थिति को देखते हुए यह नहीं कहा जा सकता कि हालात कब तक सामान्य होंगे और हालात के सामान्य होने तक परीक्षा टाली नहीं जा सकती. इसलिए बोर्ड के पास परीक्षा कैंसिल करना ही एकमात्र चारा बचा है. दरअसल बिहार, तेलांगना, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, केरला, झारखंड, तमिलनाडु, कर्नाटक पहले ही अपने यहां 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कर चुके हैं. ऐसे में इन राज्यों के स्टूडेंट्स का रिजल्ट भी आ जाएगा और सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स कॉलेज एडमीशन के लिए बहुत लेट हो जाएंगे. सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स पीछे न रह जाएं इसलिए बोर्ड इस बारे में विचार कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका का जवाब भी मंगलवार को बोर्ड को देना है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI