CBSE Board released new syllabus 2020: कोरोना संकट के चलते इस साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं भी समय से नहीं हो पाई और नहीं समय से रिजल्ट जारी हुआ है. सीबीएसई की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी किया जाना है. उसके बाद यदि स्थिति सामान्य हुई तो ही स्कूल खुलेगें. ऐसे में पहले से तय किया गया सिलेबस मौजूदा शैक्षिक सत्र में पूरा हो पाता. इसे लेकर स्टूडेंट्स और उनके अभिभावक काफी चिंतित थे. इसी चिंता को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई बोर्ड ने नये एकेडमिक सेशन में 30 प्रतिशत तक सिलेबस कम कर दिया है.
आइए यहां पर जानें- कैसा है सीबीएसई द्वारा जारी नया करीकुलम? किस क्लास के किन सब्जेक्ट्स से कौन सा चैप्टर डिलीट किया गया है? देखें पूरा डिटेल्स ....
नये एकेडमिक सेशन में किस विषय से क्या हुआ डिलीट?
सीबीएसई ने यह साफ़ तौर पर कहा था कि कोरोना संकट को देखते हुए बोर्ड ने कहा था कि नए सत्र के लिए सिलेबस को कुछ छोटा किया जायेगा.
सीबीएसई की 9वीं क्लास के हिंदी विषय से कबीर पद्य में कबीर, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना और गद्य में महादेवी वर्मा और हजारी प्रसाद द्विवेदी को हटाया गया है.
कक्षा 9 हिन्दी कोर्स अ 002 का डिलीटेड हिंदी टॉपिक के लिए क्लिक करें
कक्षा 9 हिन्दी कोर्स ब 085 का डिलीटेड हिंदी टॉपिक के लिए क्लिक करें
कक्षा 9 सोशल साइंस कोड नंबर 087: कक्षा 9 वीं के सोशल साइंस सब्जेक्ट्स से ड्रेन, पॉपुलेशन और डेमोक्रेटिक राइट्स सहित कई चैप्टर हटाए गए हैं. जिस नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर देख सकेंगें.
कक्षा 9 सोशल साइंस कोड नंबर 087 का डिलीटेड टॉपिक के लिए क्लिक करें
बता दें कि नौवीं और दसवीं कक्षा से आठ विषयों गणित, गृहविज्ञान, कंप्यूटर एप्लीकेशन आदि विषयों के सिलेबस में कुछ सब्जेक्ट हटाए गए हैं. वहीं कक्षा 9वीं से 11वीं के करीकुलम से 25 सब्जेक्ट्स में से कुछ टॉपिक हटाये गए हैं. यहां देखें किस सब्जेक्ट में क्या डिलीट किया गया है?
शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए संशोधित पाठ्यक्रम
9वीं-10वीं के रिवाइज्ड कोर्सेज
Revised Main Subjects - (Group-A1)- कक्षा 9वीं और 10वीं
रिवाइज्ड - Mathematics | रिवाइज्ड - Science | रिवाइज्ड - Social Science |
Art Education | School Health Manuals | Value Education |
रिवाइज्ड Academic Electives - (Group-A) - कक्षा 11वीं और 12वीं
\General Studies | Health and Physical Education | School Health Manuals |
Curriculum Deduction Details (Deleted Portion) - कक्षा 11वीं और 12वीं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI