केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने फैसला किया है कि अगले शैक्षणिक सत्र से सिंगल मोड एग्जाम लिया जाएगा. अगले सालल में 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा एक ही बार आयोजित की जाएगी. इस साल देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बोर्ड परीक्षा को दो टर्म में परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया था. जो छात्र संक्रमण की वजह से एक परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, उनके मार्क्स दूसरी परीक्षा के आधार पर कैलकुलेट किए जाएंगे. लेकिन इस पॉलिसी को अब सीबीएसई द्वारा खत्म किया जा रहा है.


टर्म 1 बोर्ड का परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित किया गया था. वहीं टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होने वाली है. वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बोर्ड ने स्कूलों से रिप्रेजेंटेशन प्राप्त करने के बाद सिंगल परीक्षा पैटर्न को बहाल करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने कभी घोषणा नहीं की कि दो-टर्म परीक्षा प्रारूप अब से जारी रहेगा.माना जा रहा है कि अगले साल से परीक्षाएं दो टर्म में होने के बजाय एक ही बार होंगी. वह अपना पुराना एग्जाम पैटर्न  फिर से बहाल करने वाला है.


कोरोना के कारण लिया था ये फैसला 
अधिकारी ने कहा कि अब स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोल दिया गया है. सीबीएसई की तरफ से आधिकारिक कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन जल्द ही इस पर मुहर लगा दिया जाएगा. पिछले साल कोरोना के कारण परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी. छात्रों का मूल्यांकन पिछली परीक्षाओं, प्रैक्टिकल परीक्षाओं और आंतरिक मूल्यांकन में उनके अंकों के आधार पर किया गया था. 


सिलेबस में कोई कटौती नहीं 
सीबीएसई की सिलेबस की बात करें तो सीबीएसई बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि आगे भी सिलेबस को बढ़ाने पर कोई जोर नहीं दिया जाएगा. अभी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सीबीएसई बोर्ड सिलेबस में 30 प्रतिशत कटौती की गई है, जिसे आगे भी जारी रखने की उम्मीद है.


UPPSC RO, ARO Exam: मेन्स एग्जाम की तारीखों की हुई घोषणा, इस दिन होगी परीक्षा


CSBC Constable Admit Card: फिजिकल टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी, यहां से करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI