सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) जल्द ही 10वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा कर देगा. हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि सीबीएसई द्वारा 10वीं बोर्ड कक्षा का परिणाम 20 जुलाई को जारी किया जाएगा, लेकिन संभावना है कि नतीजे घोषित किए जाने में देरी हो सकती है. फिलहाल सीबीएसई 10वीं कक्षा के छात्र एक बात को लेकर परेशान हैं कि सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर बिना रोल नंबर के 10वीं रिजल्ट 2021 कैसे चेक करेंगे.


सीबीएसई 10वीं की परीक्षा इस साल रद्द कर दी गई थी


दरअसल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम ऑनलाइन जारी करता है और छात्र एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर और अन्य डिटेल्स को यूज करके अपनी मार्कशीट एक्सेस कर पाते हैं ये एडमिट कार्ड सीबीएसई द्वारा जारी किए जाते हैं लेकिन इस साल सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 2021 को सरकार ने एडमिट कार्ड जारी करने से पहले रद्द कर दिया था. यही हाल 12वीं के छात्रों का है.


अब, स्कूल सीबीएसई के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं कि बिना रोल नंबर के सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2021 का परिणाम कैसे प्राप्त किया जाएगा.


CBSE कक्षा 10 रोल नंबर कहां से प्राप्त करें


गौरतलब है कि स्कूलों के पास उन छात्रों के रोल नंबर हैं जिन्होंने सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. सीबीएसई द्वारा रोल नंबर स्कूलों के साथ साझा किए जाते हैं जब बोर्ड आंतरिक मूल्यांकन से पहले स्कूलों के साथ एलओसी शेयर करता है.  छात्र अपना रोल नंबर अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं.


बिना रोल नंबर के ऐसे करें CBSE कक्षा 10 का रिजल्ट


सीबीएसई द्वारा रिजल्ट ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in  पर जारी किए जाने के साथ ही डिजिलॉकर पर छात्रों की मार्कशीट भी शेयर की जाती है. डिजिलॉकर ऐप को एक्सेस करने के लिए स्टूडेंट्स को सीबीएसई रोल नंबर की जरूरत नहीं होती है. दरअसला छात्र अपने आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर का उपयोग करके रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें


SSC GD Constable 2021: SSC जीडी कॉन्स्टेबल के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई


CBSE Board Result 2021: डिजिलॉकर से चेक कर पाएंगे CBSE बोर्ड परिणाम, जानें कैसे बनाएं डिजिलॉकर अकाउंट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI