CBSE Board Result 2023 Date: कब तक आएगी 10वीं, 12वीं के रिजल्ट रिलीज होने की तारीख, क्या है लेटेस्ट अपडेट? पढ़ें
CBSE Board Results 2023: सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं के छात्रों को नतीजे जारी होने का बेसब्री से इंतजार है. रिजल्ट के पहले रिजल्ट रिलीज होने की तारीख आएगी. पढ़िए क्या है इस बारे में अपडेट.
CBSE Board 10th 12th Results 2023 Update: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं कुछ दिन पहले खत्म हुई हैं. तभी से छात्रों को रिजल्ट का अपडेट जानने की उत्सुकता है. इस बारे में ताजा जानकारी ये है कि नतीजे जारी होने के पहले नतीजे जारी होने की तारीख सामने आएगी. इसके लिए जरूरी है कि छात्र लेटेस्ट अपडेट पर नजर रखें. सीबीएसई दसवीं और बारहवीं के नतीजों के विषय में कोई भी अपडेट जानने के लिए इन वेबसाइट्स पर जा सकते हैं – results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in. इन वेबसाइट्स के अलावा नतीजे डिजिलॉकर पर भी चेक किए जा सकते हैं.
इन डिटेल की पड़ेगी जरूरत
रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर, स्कूल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और एडमिट कार्ड आईडी की जरूरत पड़ेगी. ऐसी उम्मीद है कि पिछली बार की ही तरह इस बार भी सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे साथ ही जारी कर दिए जाएं. पिछली साल कुछ घंटों के गैप से दोनों क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया था.
कब हुए हैं एग्जाम
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 14 फरवरी से शुरू हुई थी. क्लास 10 के एग्जाम 21 मार्च को खत्म हो गए थे जबकि क्लास 12 के एग्जाम 5 अप्रैल के दिन खत्म हुए हैं. जैसा कि हम देख सकते हैं कि एग्जाम हुए अभी बहुत दिन नहीं हुए हैं. ऐसे में रिजल्ट आने में अभी समय लग सकता है. मई महीने के अंत तक रिजल्ट आने की संभावना बनती दिख रही है.
इतने छात्रों ने दिया है एग्जाम
सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं में इस साल 38,83,710 छात्रों ने हिस्सा लिया है. इनमें से दसवीं की परीक्षा में 21,86,940 छात्र बैठे हैं और 16,96,770 छात्रों ने बारहवीं की परीक्षा दी है. इन स्टूडेंट्स को अब रिजल्ट की प्रतीक्षा है जिसे रिलीज होने में अभी थोड़ा वक्त लग सकता है.
यह भी पढ़ें: CAPF के बाद अब SSC MTS और CHSL एग्जाम भी होंगे रीजनल लैंग्वेज में
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI