CBSE Board 10th 12th Result 2023 Soon: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की दसवीं की परीक्षा खत्म हो चुकी है और अब स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है. बोर्ड ने सफलतापूर्वक परीक्षा संपन्न करा ली है, वहीं 12वीं के एग्जाम अभी भी चल रहे हैं. इस बीच रिजल्ट को लेकर तमाम तरह की अफवाहें फैल रही हैं. कहीं खबर है कि इस महीने यानी अप्रैल महीने के अंत तक रिजल्ट आ जाएंगे तो कहीं इसे गलत करार दिया जा रहा है. जानते हैं इस बारे में ताजा जानकारी क्या है.
कब तक आ सकता है दसवीं का रिजल्ट
दसवीं के रिजल्ट को लेकर ताजा अपडेट ये है कि हो सकता है इस महीने के एंड तक परिणाम घोषित कर दिए जाएं. कॉपी जांचने का काम पहले ही शुरू हो चुका है और अब मैथ्स के पेपर की कॉपियां भी जंचनी शुरू हो गई हैं. जो पेपर पहले हो गए थे उनकी कॉपियां पहले ही चेक की जाने लगी थी केवल मैथ्स के पेपर की कॉपी बची थी. ये काम भी शुरू हो गया है. 15 अप्रैल तक कॉपी जांचने का काम पूरा हो जाना चाहिए.
इसके बाद लगता है कितना टाइम
एक बार इवैल्युएशन का काम पूरा हो जाता है उसके बाद 7 से 10 दिन बोर्ड को रिजल्ट के प्रोसेस के लिए चाहिए होते हैं. इस हिसाब से भी अंदाजा लगाएं तो इस महीने के आखिरी तक रिजल्ट रिलीज की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. हालांकि 12वीं के नतीजे आने में अभी समय लगेगा.
इस बार जल्दी जारी हुआ है सिलेबस
रिजल्ट रिलीज को लेकर बोर्ड ने अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है और न ही पिछले सालों के पैटर्न से कुछ अंदाजा लगाया जा रहा है. लेकिन एक बदलाव जो इस बार हुआ है वो ये है कि इस बार बोर्ड ने अगली साल यानी 2024 का सिलेबस और सैम्पल पेपर्स पहले ही रिलीज कर दिए हैं. वैसे ये काम हर साल जुलाई और अगस्त महीने के आसपास होता था लेकिन इस साल मार्च में ही सिलेबस और सैम्पल पेपर जारी कर दिए गए हैं.
इस संभावना से भी नहीं किया जा सकता इंकार
एक संभावना ये है कि चूंकि 12वीं के एग्जाम अभी खत्म नहीं हुए हैं और आज आखिरी पेपर है. ऐसे में बोर्ड 10वीं का रिजल्ट भी मई में ही रिलीज करेगा. ताकी दोनों के रिजल्ट के बीच में बहुत ज्यादा गैप न हो. ऐसे देखें तो नतीजे जारी होने में कुछ समय लग सकता है.
यह भी पढ़ें: JEE Mains 2023 सेशन 2 के लिए जारी हुईं गाइडलाइंस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI