CBSE बोर्ड के स्टूडेंट्स अपने होम डिस्ट्रक्ट से दे सकेंगे पेंडिंग परीक्षाएं, एचआरडी मिनिस्टर ने की घोषणा
यूनियन एचआरडी मिनिस्टर ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि जो स्टूडेंट्स लॉकडाउन में अपने घर जा चुके हैं और जो विभिन्न राज्यों या जिलों में हैं, वे वहीं से परीक्षा दे सकते हैं, उन्हें स्कूल वापस आने की आवश्यकता नहीं है.
CBSE Students Can Give Exam From Their Home District: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की पेंडिंग परीक्षाओं के संबंध में बड़ा निर्णय लेते हुए एचआरडी मिनिस्टर ने कहा है कि जो स्टूडेंट अपने घरों को लौट चुके हैं, उन्हें स्कूल वापस आकर परीक्षा देने की जरूरत नहीं है. वे अपने जिले के सीबीएसई स्कूल में ही परीक्षा दे सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने स्कूल में इस बारे में सूचना देनी होगी. उनका वर्तमान स्कूल, जिस जिले में वे हैं, वहां के सीबीएसई स्कूल से कॉर्डिनेट करके सारी व्यवस्थाएं करेगा.
दरअसल जब कोरोना से बचाव को लेकर पहला लॉकडाउन हुआ था तो किसी ने नहीं सोचा था कि लॉकडाउन को इतना बढ़ाना पड़ेगा और उसके बाद भी स्थितियां नियंत्रण में नहीं आएंगी. जब लॉकडाउन और बढ़ा तो अधिकतर स्टूडेंट्स जो पढ़ाई के लिए अपने होमटाउन से दूर कहीं और थे. वे वापस अपने घरों को लौट गए. कई केसेस में तो पूरा परिवार ही अपने होम डिस्ट्रिक्ट वापस आ गया. ऐसे में जब सीबीएसई बोर्ड की पेंडिंग एग्जाम्स की डेटशीट आ गयी है तो स्टूडेंट्स को परीक्षा देने के लिए अपने स्कूल वापस आना पड़ता पर ऐसे स्टूडेंट्स को राहत पहुंचाते हुये एचआरडी मिनिस्टर ने घोषणा की कि स्टूडेंट्स जहां हैं, वहीं के सीबीएसई स्कूल में ये पेंडिंग परीक्षायें दे सकते हैं.
इसके पहले भी हो चुकी है महत्वपूर्ण घोषणा –
सीबीएसई बोर्ड इसके पहले भी स्टूडेंट्स को राहत पहुंचाने वाली घोषणा कर चुका है, जिसके तहत उन्हें नये एग्जाम सेंटर्स एलॉट न करने की बात कही गयी थी. सभी स्टूडेंट्स को अपने स्कूल से ही पेंडिंग परीक्षायें देनी थीं. ऐसा इसलिये किया गया था ताकि कोरोना से बचाव किया जा सके और परीक्षा देने के लिये स्टूडेंट्स को दूसरे एग्जाम सेंटर्स तक ट्रैवल न करना पड़े. इस घोषणा के कुछ दिन बाद ही एचआरडी मिनिस्टर ने दूसरी बड़ी घोषणा करते हुये स्टूडेंट्स को अपने होम टाउन से परीक्षा में बैठने की छूट दे दी. उन्होंने कहा कि हजारों स्टूडेंट्स अपने स्कूल डिस्ट्रिक्ट से होम डिस्ट्रिक्ट चले गये हैं. इनमें कोटा, नवोदय और केंद्रीय विद्यालय के स्टूडेंट्स मुख्य रूप से शामिल हैं. ट्रैवल करने की असुविधा से बचाने के लिये स्टूडेंट्स को अपने होम डिस्ट्रिक्ट से ही परीक्षा देने की सुविधा दी जाती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI