CBSE Board Affiliation: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, स्कूलों के अपग्रेडेशन की जरूरत को अब नये तरीके से पूरा करेगा. इसके लिए बोर्ड स्कूलों का इंस्पेक्शन वर्चुअली करेगा. यहां यह बताना जरूरी हो जाता है कि यह अपग्रेडेशन की सुविधा केवल उन स्कूलों के लिए है जो पहले से ही सीबीएसई से संबंद्ध हैं और अब अपने यहां स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ जाने से खुद को अपग्रेड करके सीनियर या सीनियर सेकेंडरी लेवल पर लाना चाहते हैं. यह अपग्रेडेशन सेशन 2021-22 के लिए है.


दरअसल सीबीएसई बोर्ड किसी भी स्कूल को अपग्रेड करने से पहले वहां विजिट करता है. नियम के अनुसार होने वाली इस फिजिकल विजिट में जिसे एक कमेटी करती है, यह चेक किया जाता है कि जो स्कूल अपग्रेडेशन का आवेदन कर रहा है वह इसके लिए तैयार भी है या नहीं. जैसे वहां उस स्तर की सुविधाएं आदि उपलब्ध हैं या नहीं. अगर सब कुछ ठीक पाया जाता है तभी स्कूलों को अपग्रेडेशन की परमीशन दी जाती है. इस साल कोरोना के कारण बहुत से काम अटक गए हैं, उन्हीं में से एक है स्कूलों के एफिलिएशन के लिए फिजिकल विजिट. बोर्ड ने इसके लिए बीच का रास्ता निकाला है जिसके तहत अब यह इंस्पेक्शन वर्चुअली किया जाएगा.


वर्चुअल इंस्पेक्शन –


इस संबंध में सीबीएसई ने कहा है कि जो समितियां पहले इंस्पेक्शन के लिए बनाई गई थी उन्हें निरस्त कर दिया गया है. हालांकि वे कमेटीज जो इंस्पेक्शन कर आयी थी लेकिन जिन्होंने अभी तक अपनी रिपोर्ट सबमिट नहीं की थी उन्हें दस दिन के अंदर रिपोर्ट सबमिट करने के लिए कहा गया है. अब जो नई कमेटीज गठित की जाएंगी वे वर्चुअली काम करेंगी. इस संबंध में सीबीएसई स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स और फ्रीक्वेंटली आस्कड क्वेशचंस को बाद में रिलीज करेगा. हालांकि कमेटीज को यह निर्देश दिए जाएंगे कि वे गठन के दस दिन के अंदर इंस्पेक्शन कंप्लीट करें. यही नहीं बोर्ड ने एक फैसिलिटेशन सेंटर भी बनाया है जिसमें स्कूल अपने सवाल रख सकते हैं. इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं 014 – 22527183, 22467774, 22549627. साथ ही इस ईमेल पर मेल कर सकते हैं - cbsevirtualinspection@gmait.com.


Admission 2020: जामिया मिलिया में एडमिशन के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन

IAS Success Story: दो बार हुए असफल पर नहीं मानी हार, ऐसे बने फज़लुल हसीब UPSC टॉपर

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI