CBSE बोर्ड 12वीं की पेंडिंग परीक्षाओं को लेकर 25 जून को सुनाएगा अपना फैसला
CBSE बोर्ड की पेंडिंग परीक्षाएं कैंसिल होने के संबंध में फाइनल डिसीज़न 25 जून को आएगा. ICSE बोर्ड ने भी सीबीएसई के फैसले को मानने की बात कही है.
CBSE Board To Give Decision On Pending Board Exams 2020 By 25 June: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आने वाली 25 जून, गुरुवार को पेंडिंग परीक्षाओं के विषय में अपना फैसला सुनाएगा. यही नहीं आईसीएसई बोर्ड ने भी सीबीएसई बोर्ड के फैसले को मानने की बात कही है. आईसीएसई बोर्ड का कहना है कि पेंडिंग परीक्षाओं के संबंध में सीबीएसई बोर्ड जो भी फैसला लेगा, आईसीएसई बोर्ड भी उस पर अमल करेगा. इस तरह कहा जा सकता है कि दो दिन बाद सीबीएसई और आईसीएसई दोनों बोर्ड्स की बची परीक्षाओं के संबंध में फैसला आ जाएगा.
सीबीएसई चुन सकता है अल्टरनेटिव एसेसमेंट का ऑप्शन –
सीबीएसई बोर्ड ने पेंडिंग परीक्षाओं के विषय में अभी कोई फैसला नहीं सुनाया है पर सूत्रों की मानें तो काफी संभावना है कि पेंडिंग परीक्षाएं कैंसिल कर दी जाएं. इसके साथ ही बोर्ड स्टूडेंट्स को एसेस करने के लिये दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करे. ऐसे में अगर कुछ स्टूडेंट्स अपने अंकों से सैटिस्फाई नहीं होते हैं तो वे दोबारा परीक्षा दे सकते हैं जो कुछ समय बाद आयोजित होगी. फिलाहल इंटर्नल मार्क्स के बेसिस पर स्टूडेंट्स का रिजल्ट डिक्लेयर किया जा सकता है. हालांकि इस विषय में अंतिम फैसला 25 जून को आएगा और स्थितियां तभी साफ होंगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें सीबीएसई बोर्ड की पेंडिंग परीक्षाएं 01 से 15 जुलाई के बीच आयोजित होनी है लेकिन कोरोना की वजह से पैरेंट्स का एक बड़ा समूह नहीं चाहता कि एग्जाम कंडक्ट हों. सीबीएसई बोर्ड ने पहले भी 29 मुख्य विषयों की परीक्षा कराने का फैसला लिया था जो नेक्सट क्लास में एडमीशन के लिए इंपॉर्टेंट की श्रेणी में आती हैं लेकिन प्रेजेंट सिचुएशन को देखते हुए नहीं लगता कि ये परीक्षाएं भी आयोजित हो पाएंगी. खैर अंतिम फैसले के लिए दो दिन और इंतजार करना होगा, दो दिन में स्थिति साफ हो जाएगी.
KBC: क्रिकेटर शिखर धवन से जुड़े इस प्रश्न का उत्तर क्या आप जानते हैं?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI