CBSE ने रद्द की 10वीं की परीक्षा, अगर मुमकिन हुआ तभी होगी 12वीं की बची परीक्षाएं, जानें डीटेल
सीबीएसई बोर्ड ने पेंडिंग परीक्षाओं को फिलहाल न कराने का फैसला लिया है. कुछ समय बाद स्थितियां सामान्य होने पर परीक्षाएं करायी जाएंगी, जो स्टूडेंट्स के लिए ऑप्शनल हैं.
![CBSE ने रद्द की 10वीं की परीक्षा, अगर मुमकिन हुआ तभी होगी 12वीं की बची परीक्षाएं, जानें डीटेल CBSE Cancels Pending Board Exams 2020 CBSE ने रद्द की 10वीं की परीक्षा, अगर मुमकिन हुआ तभी होगी 12वीं की बची परीक्षाएं, जानें डीटेल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/01071830/students.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CBSE Board Cancels Pending Board Exams 2020: सीबीएसई बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए क्लास 12 की पेंडिंग परीक्षाएं कैंसिल कर दी हैं. साथ में यह भी कहा गया है कि स्थितियां सामान्य होने पर दोबारा परीक्षाएं करायी जाएंगी लेकिन ये परीक्षाएं देना स्टूडेंट्स के लिए कंपल्सन नहीं है. वे चाहें तो परीक्षाएं दें और चाहें तो न दें. जो स्टूडेंट्स परीक्षाएं न देने का फैसला लेते हैं, उन्हें पिछले एग्जाम्स के नंबरों के आधार पर पास कर दिया जाएगा. इसके साथ ही 10वीं की बची हुई परीक्षा पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं. अब दसवीं के छात्रों को बची परीक्षाएं नहीं देनी होगी.
बड़ी बातें
1- सीबीएसई ने कक्षा 10वीं परीक्षाओं को पूरी तरह से कैंसिल करने का फैसला किया है. 2-CBSE कक्षा 12 परीक्षाएं अब वैकल्पिक होंगी.
क्यों रद्द हुई परीक्षाएं
दरअसल छात्रों के अभिभावकों ने कोरोना संकट को देखते हुए सीबीएसई परीक्षा रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षा मुद्दे के कारण बची सीबीएसई परीक्षाओं को कैंसिल करने का आदेश दिया है.
स्टूडेंट्स के लिए ऑप्शनल है परीक्षाएं देना
सुप्रीम कोर्ट और सीबीएसई के फैसले के मुताबिक अगर संभव हुआ और स्थितियां सामान्य हुईं तो क्लास 12 की बची परीक्षाएं आयोजित होंगी. हालांकि यह परीक्षाएं देना या न देना स्टूडेंट की अपनी मर्जी पर है, ये परिक्षाएं अनिवार्य नहीं हैं. ये सुविधा केवल 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए है. अगर दसवीं के स्टूडेंट्स की बात करें तो उनकी परीक्षाएं पूरी तरह कैंसिल कर दी गयी हैं. यानी अगर आगे माहौल ठीक भी हो जाता है तो 12वीं की परीक्षाएं आयोजित होंगी लेकिन 10वीं की नहीं. दसवीं के स्टूडेंट्स को इंटर्नल एसेसमेंट के अंकों के आधार पर पास किया जाएगा. बोर्ड पासिंग स्कीम के बारे में डिटेल में सूचना संभवतः कल प्रकाशित करेगा.
अधिकतर परीक्षाएं हो चुकी थीं
आज के फैसले में सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि अधिकतर परीक्षाएं संपन्न हो चुकी थी. जो एक या दो पेपर बचे हैं उन्हें कंडक्ट कराने में स्टूडेंट्स की सुरक्षा को खतरा है, इसलिए बेहतर यही होगा की परीक्षाएं फिलहाल कैंसिल कर दी जाएं. इस फैसले के साथ यह भी आशा जतायी जा रही है कि अब सीबीएसई बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के नतीजें जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे. 10वीं के नतीजे 15 जुलाई और 12वीं के नतीजे जुलाई एंड तक आने की संभावना जतायी जा रही है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)