CBSE Central Sector Scholarship 2023-24: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड स्कॉलरशिप पाने का बढ़िया मौका लेकर आया है. यहां कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप निकली है. ये सीबीएसई सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप है जिसके लिए कैंडिडेट्स केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अगर अप्लाई करने के लिए जरूरी पात्रता रखते हों तो बताए गए प्रारूप में आखिरी तारीख के पहले फॉर्म भर दें. ये भी जान लें कि फ्रेश एप्लीकेशन और रिन्युवल दोनों के ही लिए लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 है. ये एप्लीकेशन साल 2023-24 के लिए तो किए ही जा सकते हैं साथ ही पिछले सालों की स्कॉलरशिप के रिन्युअल के लिए भी किए जा सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
- आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के 12वीं की परीक्षा में 80 पर्रेंसटाइल से ज्यादा अंक आए हों.
- ये भी जरूरी है कि कैंडिडेट का इनरोलमेंट रेग्यूल प्रोग्राम में हो. यानी वो रेग्यूलर कोर्स कर रहा हो नाकि कॉरोस्पोंडेंस या डिस्टेंस कोर्स.
- उम्मीदवार एक ऐसे परिवार से होना चाहिए जिनकि कुल सालाना इनकम 4.5 लाख से कम हो.
- ये भी ध्यान रहे कि कैंडिडेट न कोई और स्कॉलरशिप उठा रहा हो और न ही कहीं से फीस रिम्बरर्समेंट जैसी सुविधा का फायदा ले रहा हो.
- वे कैंडिडेट्स जो डिप्लोमा कोर्स कर रहे हैं, वे इस स्कॉलरशिप के लिए पात्र नहीं हैं.
क्या लिखा है नोटिस में
इस बाबत जारी नोटिस में बोर्ड ने लिखा है कि, ‘ साल 2023-24 के सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू कर दिए गए हैं. नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर साल 2022 का पहला रिन्युअल, साल 2021 का दूसरा रिन्युअल, साल 2020 का तीसरा रिन्युअल और साल 2019 का चौथा रिन्युअल किया जा सकता है.’
यहां से करें अप्लाई
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. स्कॉलरशिप के लिए वेबसाइट का पता ये है - scholarships.gov.in. छात्रों से अनुरोध है कि दी गई समय सीमा के अंदर ही अपना एप्लीकेशन पूरा कर लें नहीं तो समस्या होगी. आवेदन की पूरी प्रक्रिया भी सावधानी से पूरी करें, कहीं कोई गलती की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: आज ही चेक करें अपना रेज्यूमे, ये गलती हो तो तुरंत हटा दें, वर्ना रिजेक्ट ही होते रहेंगे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI