CBSE Central Sector Scholarship 2024-25 Registration Begins: सीबीएसई, कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप पाने का बढ़िया मौका सामने लाया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन ने सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप 2024-25 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इसके साथ ही वे कैंडिडेट जो पहले से इस स्कॉलरशिप का फायदा उठा रहे हैं, वे भी इस पोर्टल पर जाकर स्कॉलरशिप रिन्यू करा सकते हैं. ऐसा करने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है - scholarship.gov.in.
क्या लिखा है नोटिस में
इस बाबत जारी नोटिस में सीबीएसई ने बताया है कि आज शुरू हुए रजिस्ट्रेशन के माध्यम से फ्रेश एप्लीकेशन भरे जा सकते हैं. इसके अलावा साल 2023 का पहला रिन्युअल, साल 2022 का दूसरा रिन्युअल, साल 2021 का तीसरा रिन्युअल और साल 2020 का चौथा रिन्युअल भी इस दौरान कराया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: ऑफिसर पद पर नौकरी और डेढ़ लाख सैलरी, तुरंत कर दें बैंक की इस नौकरी के लिए अप्लाई
क्या है लास्ट डेट
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आज यानी 13 सितंबर 2024 से शुरू हो गए हैं और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2024 है. नए आवेदन भी इसी दौरान करने हैं और एप्लीकेशंस का रिन्युअल भी इसी दौरान करना है.
2008 में हुई थी शुरुआत
डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन, मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन ने साल 2008 में इस स्कॉलरशिप की शुरुआत की थी. इस स्कॉलरशिप का लक्ष्य है ऐसे कैंडीडेट्स जो फाइनेंस की कमी से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे हैं उनको पढ़ाई करने में और अपने रोज के खर्चों को पूरा करने में मदद करना. ये भी जान लें कि स्कॉलरशिप के लिए केवल वही कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिनकी फैमिली इनकम साल की 4.5 लाख से कम हो. यह स्कीम कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए है.
यह भी पढ़ें: यहां मिल रही है 2.50 लाख महीने की जॉब, इंटरव्यू के बेसिस पर होगा चयन
पात्रता क्या है
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. यह भी जान लें कि केवल वही कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने क्लास 12वीं में कम से कम 80% या उससे ऊपर अंक पाए हैं. यह भी जरूरी है कि जो कैंडिडेट स्कीम के लिए अप्लाई कर रहे हैं, वे पहले से किसी और स्कॉलरशिप का फायदा ना उठा रहे हों.
कितनी राशि मिलती है
इस स्कॉलरशिप के माध्यम से कितनी राशि मिलती है जानने से पहले जान लेते हैं की स्कीम के अंतर्गत हर साल 82000 कैंडिडेट्स को स्कॉलरशिप दी जाती है. इनमें से आधे यानी 41000 लड़के होते हैं और आधे यानी 41000 लड़कियां होती हैं.
जहां तक राशि की बात है तो इस स्कॉलरशिप के लिए सेलेक्ट होने के बाद कैंडिडेट्स को पहले 3 साल साल के ₹12000 दिए जाते हैं. इसके बाद चौथे और पांचवें साल में साल के ₹20000 दिए जाते हैं. इस बारे में कोई भी अपडेट या कोई भी डिटेल जानने के लिए ऊपर बताई गई वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में निकले असिस्टेंट इंजीनियर पद पर आवेदन करने का एक और मौका, लास्ट डेट आगे बढ़ी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI