CBSE Class 10th, 12th Board Exam: सीबीएसई टर्म 1 एग्जाम से पहले जान लें ये नियम, नहीं होगी कोई परेशानी
CBSE: देश में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के हालात को देखते हुए सीबीएसई (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा को दो भागों में लेने का फैसला लिया था.
CBSE class 10, 12 term 1 board Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म-1 की परीक्षा 16 और 17 नवंबर 2021 को शुरू होगी. परीक्षा की डेट शीट बोर्ड पहले ही जारी कर चुका है. बोर्ड ने एग्जाम की डेटशीट ऑनलाइन पब्लिश 18 अक्टूबर 2021 को पब्लिश की है. छात्र www.cbse.gov.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. सीबीएसई टर्म 1 एग्जाम 2022 (CBSE Term 1 Exam 2022) में 12 वीं क्लास की परीक्षा टोटल 114 विषयों की ली जाएगी. वहीं 10 वीं क्लास में 75 विषयों की परीक्षा ली जाएगी. बोर्ड ने स्कूलों को 23 दिसंबर से पहले सभी प्रैक्टिकल एग्जाम (Practical Exam of 10 and 12 Class CBSE) लेने को कहा है.
वहीं आपको बता दें कि सीबीएसई टर्म 2 एग्जाम 2022 (CBSE Term 2 Exam 2022) मार्च और अप्रैल के महीने में लिया जाएगा. देश में कोरोना महामारी के हालात को देखते हुए सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा को दो भागों में लेने का फैसला लिया था. साल 2021 में कोरोना महामारी के कारण बोर्ड परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी थी.
सीबीएसई टर्म 1 एग्जाम 2022 के जानें 10 पॉइंट-
- सभी मेजर सब्जेक्ट के एग्जाम सीबीएसई की डेट शीट के मुताबिक ही होंगे.
- माइनर सब्जेक्ट के एग्जाम कम से कम समय में लिए जाएंगे.
- एग्जाम की कुल अवधि कुल 90 मिनट की होगी
- ठंड के मौसम में एग्जाम 10:30 am के बजाए 11:30 am बजे से होगा
- छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंच जाना है
- इस परीक्षा में बाहर का कोई examiner नहीं होगा
- कस्टमाइज OMR शीट बोर्ड द्वारा दिया जाएगा
- रफ वर्क के लिए अलग से शीट दिया जाएगा
- छात्रों को 9 नवंबर से पहले रोल नंबर दे दिया जाएगा
- फाइनल रिजल्ट (Final Results) दोनों टर्म के एग्जाम के बाद ही घोषित किया जाएगा
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI