CBSE Term-1 Results: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) की 10वीं और 12वीं कक्षा की टर्म-1 (Term-1) परीक्षाओं का परिणाम (Results) बोर्ड परीक्षाओं के खत्म होने के बाद जारी किए जाएंगे. 10 वीं कक्षा की परीक्षाएं 11 दिसंबर को खत्म हो गई थीं. जबकि 12 वीं कक्षा परीक्षाएं 22 दिसंबर, 2021 को समाप्त हो जाएंगी.
परीक्षा समाप्ति के बाद आंसर की (Answer Key) से छात्रों की परीक्षाओं का मूल्यांकन किया जाएगा. मूल्यांकन के बाद विद्यार्थियों को अंक दिए जाएंगे. संभावना जताई जा रही है कि टर्म-1 परीक्षाओं के नतीजे जनवरी 2022 में आ सकते हैं. ओएमआर शीट (OMR Sheet) के जवाबों का मूल्यांकन करके उन्हें सिर्फ अंक जारी किए जाएंगे. अंतिम परिणाम, मार्च-अप्रैल 2022 में टर्म-2 परीक्षा (Term-2 Exam) के खत्म होने के बाद ही जारी किए जाएंगे.
JKPSC MO Recruitment 2021: एमओ की भर्ती करेगा जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग, 19 जनवरी तक करें आवेदन
बोर्ड ने किया सर्कुलर जारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) द्वारा एक सर्कुलर (Circular) में कहा गया था कि टर्म-1 की 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं खत्म होने के बाद छात्रों के विषयों (Subjects) के अंक जारी किए जाएंगे. किसी भी छात्र को पास, कपार्टमेंट और आवश्यक दोहराव श्रेणी में श्रेणी में नहीं डाला जाएगा. कोरोना (Corona) को देखते हुए बोर्ड ने परीक्षाओं को दो टर्म में बांटा है.
विद्यार्थियों ने शुरू की आगे की तैयारी
10वीं क्लास की टर्म-1 परीक्षाएं खत्म होने के बाद विद्यार्थियों (Students) ने टर्म-2 परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं. विद्यार्थियों (Students) द्वारा लगातार अपने शिक्षकों से पाठ्यक्रमों (Courses) के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है.
HPSC Recruitment 2021: वेटरनरी सर्जन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI